सुबह 3 बजे रेलवे स्टेशन आते थे दो युवक, GRP ने पकड़ा, तलाशी लेते ही मची खलबली – 2 Youths used to come at Ajmer Railway station at early Morning steal ladies items from AC coaches easily caught by GRP Indian Railways NWR
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. अजमेर जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेनों के एसी कोच में सोते यात्रियों के बैग-लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तीन लैपटॉप, पर्स, नगदी, चांदी के जेवर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए गए हैं. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी थाने की पुलिस उपाधीक्षक राम अवतार चौधरी ने बताया कि जीआरपी थाने में जयपुर निवासी योगेंद्र मेहरा ने 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित ने बताया कि वह ट्रेन से जयपुर जा रहे थे. अजमेर रेलवे स्टेशन पर वह टॉयलेट करने उतरे थे, इसी दौरान एसी कोच में उनकी पत्नी के पर्स को अज्ञात बदमाशों चुरा ले गए.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इसके बाद दो आरोपियों की पहचान हुई. दोनों अजमेर की गेगल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पहला आरोपी मुकेश सिंह रावत है जो जीगल गांव का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी पिंटू गुर्जर मोहनी गांव का रहने वाला है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अलग-अलग वारदात करना कबूल किया. आरोपियों के कब्जे से तीन लैपटॉप, लेडीज पर्स, नगदी, चांदी के जेवर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम जब्त किए गए.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुबह 3 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पर आते थे. चूंकि इस समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में होते हैं, इसलिए स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के एसी कोच में घुसकर कीमती सामान आसानी से चुराते थे. दोनों आरोपियों ने 10 वारदातों में संलिप्ता स्वीकार की है. अजमेर जीआरपी थाना पुलिस स्टेशन पर चोरी की वारदातों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले एक माह में 9 प्रकरण दर्ज कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:02 IST