सुनसान कब्रिस्तान के सन्नाटे में बैठे थे 2 युवक, पुलिस देख कब्रों की तरफ भागे, आगे जो हुआ… नहीं होगा यकीन!

डूंगरपुरः राजस्थान के डूंगरपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामना आई है. यहां दो युवक एक कब्रिस्तान के पास सुनसान इलाके में कार में बैठे हुए थे. पुलिस की टीम वहां से गुजर रही थी. सुनसान इलाके में संदिग्ध खड़ी कार को देख पुलिस टीम को शक हुआ. पूछताछ करने के लिए गाड़ी रोकी. तो दोनों युवक कार से उतरकर पूरी जान लगाकर कब्रों की तरफ भागने लगे. पुलिस भी उनके पीछे भागने लगी, लेकिन एक युवक पुलिस की आंखों से ओझल हो गया. दूसरा पकड़ाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…
डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी था. आरोपी ब्राउन शुगर को कहां से खरीदकर लाते थे पुलिस इस बारे में पड़ताल की जा रही है. कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गश्त के दौरान नवाडेरा कब्रिस्तान रोड पर साइड में खड़ी एक कार को देखा. पुलिस को देखकर चालक कार को लेकर भागने लगा.
यह भी पढ़ेंः गंदे कपड़े पहनकर पहुंचा बैंक, बोला- ‘मेरा नाम और खाता’ सुनकर बैंंक मैनेजर ने बुलाई पुलिस, बैलेंसे देखा तो…
कार को रोकते ही 2 व्यक्ति उतरकर कब्रिस्तान की ओर भागने लगे. कार चालक को पकड़कर तलाशी ली. कार की स्टेयरिंग के नीचे बॉक्स में प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर मिली थी. मामले में पुलिस ने मौके से हिमालय यदुवंशी निवासी इंद्रा कॉलोनी डूंगरपुर को गिरफ्तार किया था. वहीं ब्राउन शुगर सप्लायर को नामजद करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी किया था. पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ ओमिया ओर पप्पुड़ा उर्फ पप्पू डामोर को गिरफ्तार किया था. एक आरोपी शाकिर खान पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी फरासवाडा को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी साकिर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 5 ओर आर्म्स एक्ट के 2 केस दर्ज है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मादक पदार्थ के तस्करी से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं. ऐसे में पुलिस आरोपी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. उसके पास से बरामद की गई ब्राउस शुगर कहां से लाई गई थी, इसकी भी जांच की जा रही है.
Tags: Dungarpur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 12:49 IST