Rajasthan

टाईकॉन उदयपुर 2025: उदयपुर में 7 मार्च को आयोजित होगा बिजनेस सम्मेलन ,स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर होगा फोकस

Last Updated:February 28, 2025, 16:23 IST

टाईकॉन उदयपुर 2025: इस सम्मेलन में स्टार्टअप ईकोसिस्टम, स्थानीय बाजार की संभावनाओं और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी. यह मंच उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा.उदयपुर में 7 मार्च को आयोजित होगा बिजनेस सम्मेलन ,स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर होगा

 उदयपुर

उदयपुर मे 7 मार्च को दक्षिण राजस्थान के सबसे बड़े उद्यमिता सम्मेलन टाईकॉन उदयपुर 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है. यह सम्मेलन रेडिसन ब्लू, आयोजित होगा.इस वर्ष की थीम “21वीं सदी के अगले चरण के लिए तैयार” (Getting Ready for the Next Quarter of the 21st Century) रखी गई है.

इस सम्मेलन में स्टार्टअप ईकोसिस्टम, स्थानीय बाजार की संभावनाओं और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी. यह मंच उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा.

स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर होगा फोकसइस आयोजन में टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स और अन्य उभरते क्षेत्रों में स्टार्टअप्स के विकास और संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी. उदयपुर में स्टार्टअप्स के लिए अपार अवसर हैं. लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधनों की आवश्यकता है. मनीष गोधा के अनुसार, टाईकॉन जैसे मंच निवेशकों और स्टार्टअप्स के बीच मजबूत कनेक्शन बनाने में सहायक हैं. टाई उदयपुर के ऋषभ वर्डिया और विकास श्रीमाली ने बताया कि संगठन लगातार स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, नेटवर्किंग और निवेश से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. हितेश गांधी ने कहा कि यह सम्मेलन उदयपुर के उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगा.

निवेशकों और उद्यमियों से जुड़ने का मंचप्रमुख वक्ता और उद्योग जगत की हस्तियाँइस आयोजन में कई नामी उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे. जिनमें स्विगी के सीईओ रोहित कपूर, इक्सिगो के एमडी आलोक बाजपेई, अदानी ग्रुप के सीडीओ नितिन सेठी, कारटलेन के सह-संस्थापक अवनीश आनंद, क्वाड्रिया कैपिटल के सुनील ठाकुर और इंडिरा आईवीएफ के को-फाउंडर डॉ. नितिज मुरडिया प्रमुख हैं. टाईकॉन उदयपुर 2025 की मुख्य विशेषताएँ नेटवर्किंग अवसर – निवेशकों और उद्यमियों से जुड़ने का मंच. टाईकॉन के आयोजकों ने उदयपुर के स्टार्टअप्स, युवा उद्यमियों और निवेशकों को इस सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया है.उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उदयपुर को एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा.


Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

First Published :

February 28, 2025, 16:23 IST

homerajasthan

उदयपुर में 7 मार्च को आयोजित होगा बिजनेस सम्मेलन ,स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर होगा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj