162 KM की रफ्तार वाली तबाही ने दी दस्तक, हर तरफ विनाश और बर्बादी, दुकान-मकान सब ध्वस्त – Typhoon Krathon knock Taiwan door with 162 Kilometer Per Hour Speed house shops destroyed 2 dead
काऊशुंग (ताइवान). पूर्वी एशियाई देश ताइवान इन दिनों नए संकट का सामना कर रहा है. एक आपदा से लोग उबरते नहीं हैं कि दूसरी की गिरफ्त में आ जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही ताइवान में भीषण तूफान आया था. व्यापक पैमाने पर तबाही मची थी. लोग भी उससे उबरे भी नहीं थे कि एक और टाइफून ने लोगों की जान हलक में डाल दी है. ताइवान में टाइफून क्रैथॉन का लैंडफॉल हो गया है. पहले इसकी स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा था, तटवर्ती इलाकों से टकराने के बाद इसकी गति बढ़कर 162 किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई. तेज हवा की वजह से जहां-तहां पेड़ और खंभे उखड़ गए. घर से लेकर दुकान तक जमींदोज हो गए. प्रभावित इलाकों में पानी भर गया. टाइफून क्रैथॉन से रिलेटेड दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत भी हो गई.
टाइफून क्रैथॉन ने गुरुवार को ताइवान की प्रमुख पोर्ट सिटी काऊशुंग में दस्तक दी, जिससे द्वीप के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं. क्रैथॉन की वजह से चली तेज़ हवाओं के कारण पेड़ गिर गए और सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे स्कूल और दुकानों को बंद करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि क्रैथॉन ने दोपहर करीब 12:40 बजे काऊशुंग के औद्योगिक सियाओगांग जिले में दस्तक दी. इसमें अधिकतम 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं लगातार चलीं. बाद में चक्रवाती हवा की रफ्तार बढ़कर 162 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो गई. इस तूफान के राजधानी ताइपे पहुंचने से पहले धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और शुक्रवार तक कमजोर होने की उम्मीद है. पहले ताइवान स्ट्रेट से होते हुए टाइफून के चीनी तट की ओर बढ़ने का अनुमान था. ताइपे में गुरुवार को तेज हवाएं चलीं, लेकिन बारिश बहुत कम हुई.
चीन पर कुदरत का कहर, 234 KMPH की रफ्तार से टकराया चक्रवाती तूफान यागी, स्कूल-कॉलेज बंद
दुकान-मकान ढहने की सूचनाकाऊशुंग में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को संभावित विनाशकारी हवाओं और बारिश से बचाने के लिए एडवायजरी जारी की है. उन्हें सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को कहा गया है. तेज हवाओं के कारण जगह जगह पानी भर गया और कई दुकान और मकान ढह गए. धीमी गति से चलने वाला तूफान लगभग 4 किमी प्रति घंटे की गति से ताइवान के पास पहुंचा. तूफान के कारण पिछले पांच दिनों में आइलैंड के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में पानी भर गया, जिससे हजारों लोगों को पहाड़ी या निचले इलाकों से निकलने पर मजबूर होना पड़ा. समझा जाता है कि दो दिनों तक कारोबारी गतिविधियां बंद होने से द्वीप की उच्च प्रौद्योगिकी वाली अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है.
कर्फ्यू की तरह सुनसान पड़ीं सड़केंकाऊशुंग में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण सड़कें खाली हो गईं. राजधानी ताइपे में इसका असर कम पड़ा है. कई निवासी गुरुवार को मोबाइल फोन अलर्ट से जागे, जिसमें उनसे संभावित खतरनाक हवाओं से बचने के लिए सुरक्षित आश्रय लेने का आग्रह किया गया था. मौसम विभाग ने काऊशुंग और पिंगतुंग काउंटी के निवासियों को चेतावनी देते हुए एक फेसबुक संदेश पोस्ट किया कि जब तूफान उनके क्षेत्र के ऊपर से गुजरे और मौसम कुछ समय के लिए शांत हो जाए तो भी वे बाहर न जाएं. ताइवान के अग्निशमन विभाग के अनुसार, क्रैथॉन के कारण होने वाली मौसम संबंधी घटनाओं के चलते द्वीप के आसपास कम से कम 123 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक दक्षिण-पूर्वी ताइतुंग काउंटी में सड़क पर गिरे पत्थरों से टकराने के बाद और दूसरा हुआलियन शहर में पेड़ की शाखाओं की छंटाई करते समय जान गंवा बैठा. दो अन्य व्यक्ति लापता हैं.
Tags: Cyclone updates, International news, Taiwan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 19:18 IST