बिना काम के 20,000₹ महीना कमाते थे 2 युवक, बैंक में खाता खुलवाते ही शुरू हुई थी इनकम, ऐसे खुली कमाई की ‘ट्रिक’

Last Updated:April 16, 2025, 12:45 IST
Jaisalmer News: जैसलमेर में गजब हो गया. यहां दो युवकों की कमाई जान बैंगलुरु पुलिस राजस्थान आ पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उन्हें बैंगलुरु ले जाया गया.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
बैंगलुरु पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया.उन्होंने ठगों को अपना खाता दे रखा था.साइबर ठग उन्हें 20 हजार रुपए महीना देते थे.
रिपोर्टः संवल दान रत्नू
जैसलमेरः राजस्थान के जैसलमेर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां दो युवक बिना काम किए ही हर महीने 20 हजार रुपए कमाते थे. बैंक में खाता खुलवाते ही इनकम शुरू हो गई थी. जब पुलिस को उनकी बिना काम किए इनकम की भनक लगी, तो पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य साइबर ठगों की तलाश की जा रही.
बैंगलुरु के तुंबक थाना की पुलिस ने जैसलमेर के धौलिया गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी के मामले में तुंबक पुलिस ने दबिश देते हुए धौलिया गांव के सुरेश विश्नोई और अभिमन्यु बिश्नोई को पकड़ा है. पुलिस दोनों युवकों को तुंबक ले गई जहां उनसे साइबर ठगी के मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. जानकारी के अनुसार तुंबक थाने में साइबर ठगी को लेकर दर्ज. मुकदमे में जांच के बाद पुलिस को सूचना मिली कि साइबर ठगी के बाद रुपए जैसलमेर के दो युवकों के खातों में जमा हुए है.
ठग देते थे महीने का 20 हजारतुंबक पुलिस जैसलमेर पहुंची लाठी पुलिस की मौजूदगी में दोनों युवकों को पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई. सूत्रों के अनुसार धौलिया गांव के इन युवकों ने बैंगलुरु के साइबर ठगों को अपना बैंक खाता किराए पर दिया गया था साइबर ठग ही इस खाते का उपयोग करते थे. खाते का उपयोग करने की एवज में साइबर ठग इन युवकों को हर महीने 20 हजार रुपए देते थे. ठगी के पैसे इनके खातों में आने से तुंबक पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है.
खातों में 1 करोड़ का ट्रांजेक्शनगौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं ठग लोगों को झांसा देकर या फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवा देते हैं इसके बाद लेनदेन करते हैं. साइबर फ्रॉड के मामले में जिस खाते में ट्रांजेक्शन होते है पुलिस द्वारा सबसे पहले उसे ही फ्रीज करवाया जाता है जिसके बाद उस खाते में पैसे का लेन देन रुक जाता है. इसके बाद पुलिस द्वारा उस खाताधारक तक पहुंचकर पूरी चैन को पकड़ने का प्रयास किया जाता है. इसी को लेकर तुंबक पुलिस ने नने जैसलमेर में दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ा है. तुंबक में हुई साइबर ठगी में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खात में ट्रांसफर हुई थी. दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर ठगी के मामले का खुलासा किया जाएगा.
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 12:45 IST
homerajasthan
बिना काम के 20,000₹ महीना कमाते थे 2 युवक, खाता खुलवाते ही शुरू हुई थी इनकम