U19 World Cup में दिखा शुभमन गिल का जश्न, आंध्र में जन्मे बैटर ने न्यूजीलैंड के लिए बनाया शतक, देखें VIDEO

नई दिल्ली. शुभमन गिल अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप से सीनियर टीम तक का सफर तय कर चुके हैं. अब वे भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं. लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनका असर अब भी दिख रहा है. स्नेहित रेड्डी ने इस टूर्नामेंट में शतक लगाने के बाद जैसे ही जश्न मनाया, शुभमन गिल की याद आ गई. आंध्र प्रदेश में जन्मे स्नेहित रेड्डी के इस जश्न का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है.
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का मुकाबला नेपाल की अंडर-19 टीम से हुआ. न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 302 रन का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन स्नेहित रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 125 गेंद पर 147 रन की पारी खेली. कप्तान ऑस्कर जैकसन (75) ने स्नेहित रेड्डी का अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की.
❤️ A moment shared with family
Enjoying the occasion
✨ Shubman Gill’s influenceNew Zealand’s Snehith Reddy reflects on his #U19WorldCup century pic.twitter.com/szYB81B0yi
— ICC (@ICC) January 22, 2024
अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाने वाले स्नेहित ने जैसे ही शतक पूरा किया, वे शुभमन गिल के अंदाज में सामने की ओर झुकते हुए दर्शकों का अभिवादन किया. न्यूजीलैंड ने स्नेहित रेड्डी की इस पारी की बदौलत नेपाल को 64 रन से हरा दिया. नेपाल की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन ही बना सकी.
.
Tags: Shubman gill, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 14:10 IST