World
UAE astronaut shares amazing picture of Himalayas from space | यूएई के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की स्पेस से हिमालय की तस्वीर, आप भी देखिए बेहतरीन नज़ारा

जयपुरPublished: Aug 14, 2023 01:15:42 pm
Himalayas From Space: क्या आपने हिमालय की ऐसी तस्वीर देखी है जिसे स्पेस से लिया गया है? हाल ही में यह कमाल का नज़ारा सामने आया है।
Himalayas from space
हिमालय पर्वत श्रृंखला दुनिया की सबसे कमाल की पर्वत श्रृंखला में से है। इसी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ माउंट एवरेस्ट भी मौजूद है। हिमालय पर्वत श्रृंखला को देखने की इच्छा सभी की होती है। कुछ लोग तो हिमालय पर चढ़ाई करने के लिए भी जाते हैं और उसकी तस्वीरें शेयर करते हैं। हालांकि हर कोई ऐसा नहीं कर पता। हिमालय के ऊपर नज़ारा भी बेहतरीन होता है। अक्सर ही लोग अलग-अलग एंगल से हिमालय की तस्वीरें लेते हैं, पर हाल ही में हिमालय की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे एक अलग ही एंगल और जगह से लिया गया है।