Udaipur Airport Winter Schedule 2025 | Udaipur Flights Update | Pune Flight Cancelled | Ahmedabad Bhopal Connectivity | Domestic Flights Udaipur | Rajasthan Air Travel

Last Updated:October 26, 2025, 17:00 IST
Udaipur Airport Winter Schedule 2025: उदयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शिड्यूल लागू हो गया है. अब 6 शहरों के लिए रोजाना कुल 27 उड़ानें संचालित होंगी. वहीं, पुणे के लिए फ्लाइट फिलहाल रोकी गई है और अहमदाबाद-भोपाल कनेक्टिविटी भी प्रभावित होगी. यात्रियों को नई उड़ान शिड्यूल और बदलावों की जानकारी रखने की सलाह दी गई है.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर: उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर विंटर शिड्यूल लागू हो गया. नए शिड्यूल के तहत उदयपुर से देश के छह बड़े शहरों- दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद और इंदौर के लिए रोजाना कुल 27 उड़ानें संचालित होंगी.
मुंबई के लिए पहली बार 11 उड़ानें दी गई हैं, जबकि दिल्ली के लिए रोजाना 9 फ्लाइटें रहेंगी. जयपुर के लिए रोज सुबह और शाम एक-एक फ्लाइट के साथ रविवार को एक अतिरिक्त उड़ान भी रहेगी, कुल तीन. बेंगलुरू के लिए सुबह और शाम की दो नई फ्लाइटें शुरू की गई हैं.
फ्लाइट्स का बंद होना उदयपुरवासियों के लिए चिंताहालांकि, लंबे समय से उदयपुर-पुणे की सीधी कनेक्टिविटी की मांग को पूरा करने वाला प्रस्ताव फिलहाल रुक गया है. इंडिगो ने विंटर शिड्यूल में प्रतिदिन उदयपुर-पुणे फ्लाइट की घोषणा की थी, लेकिन इसका संचालन अभी रोक दिया गया है.यही नहीं, अहमदाबाद और भोपाल की फ्लाइट भी इस शिड्यूल से बाहर कर दी गई है. उदयपुर और अहमदाबाद के बीच मजबूत व्यापारिक और सामाजिक संबंध हैं, और अहमदाबाद सबसे नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. ऐसे में इन फ्लाइट्स का बंद होना उदयपुरवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
उदयपुर-अहमदाबाद की फ्लाइट पर कोई विशेष पैरवी नहींसमर शिड्यूल में उदयपुर से 7 शहरों के लिए 16 उड़ानें थीं, जबकि पिछले साल विंटर शिड्यूल में 8 शहरों के लिए 26 उड़ानें थीं. इस बार सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर से उदयपुर-पुणे और उदयपुर-अहमदाबाद की फ्लाइट पर कोई विशेष पैरवी नहीं की गई.अगर पुणे फ्लाइट चलती तो व्यापार, पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र में सीधा फायदा मिलता. पुणे आईटी हब और बड़ा शहरी केंद्र है, जहां से देश-विदेश के पर्यटक आते हैं. उद्यमियों और कारोबारियों के लिए तेज कनेक्टिविटी से समय और खर्च दोनों की बचत होती. वहीं, छात्रों और मरीजों के लिए भी यह फ्लाइट बेहद मददगार साबित होती.
नए विंटर शिड्यूल के मुताबिक मुंबई के लिए सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक कुल 11 फ्लाइटें उपलब्ध होंगी. दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 7:40 बजे और जयपुर के लिए सुबह-शाम उड़ानें रहेंगी. बेंगलुरू, हैदराबाद और इंदौर के लिए भी नियमित उड़ानें शुरू की गई हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 17:00 IST
homerajasthan
उदयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शिड्यूल लागू, अहमदाबाद-भोपाल में बदलाव



