Rajasthan

udaipur city is being liked as holi celebration destination – News18 हिंदी

रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. मथुरा वृंदावन-बरसाने, पुष्कर, श्रीनाथ जी की होली तो विश्व प्रसिद्ध है. उदयपुर की होली के बारे में कम ही लोग जानते हैं. लेकिन अब झीलों की इस नगरी की होली का उमंग देश के बाद विदेश तक छा रहा है. यहां का होली उत्सव देश के बेहतरीन उत्सवों में शुमार हो गया है. हाल ही में बेस्ट होली सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन में उदयपुर को देश में 9वां स्थान मिला है. उदयपुर होली के हुल्लड़ के लिए तैयार हो चुका है.

घूमने के शौकीन लोगों के लिए उदयपुर में होली का मजा दोगुना होने वाला है. इस बार होली पर लॉन्ग वीकेंड (शनिवार, रविवार, सोमवार) पड़ रहा है. इसे देखते हुए उदयपुर में होटल, रिसॉर्ट्स में सेलिब्रेशन के लिए विशेष ऑफर निकाले गए हैं.

साइकल मैराथन होली
टूरिस्ट प्लेस उदयपुर में होली के रंग भी टूरिज्म के रंग में रंगे हुए हैं. यहां बिंदास संस्था यह फेस्टिवल पिछले पांच ‘रंगोथॉन’ के नाम से मनाती है. इसमें होली खेलने से पहले शहर के 350 से ज्यादा एडवेंचर लवर्स फतहसागर की पाल पर साइकिलिंग करते हैं. इस बार भी ये लोग देवाली छोर से मैराथन शुरू कर लोईरा, चिकलवास, थूर बस स्टैंड होते हुए वापस फतेहसागर आएंगे. इसके बाद उड़ेंगे होली के प्राकृतिक रंग.

एंट्री फ्री रहेगी
एक अमेजिंग होली गणगौर घाट पर होती है. 15 साल से यहां होली फेस्टिवल मनाया जा रहा है. उदयपुर के इस होली फेस्टिवल पर हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘जैम में: अवर मैन इन इंडिया’ रिलीज हुई है. बीते साल की होली पर ब्रिस्टोल, यूनाइटेड किंगडम के डायरेक्टर टॉम व्हाइटर ने यह डॉक्यूमेंट्री तैयार की. 5 जनवरी 2024 को ही ये रिलीज हुई है.

10 हजार लोगों का उत्सव
गणगौर घाट पर ये फेस्टिवल कुछ लोकल वेंडर्स कराते हैं. हर साल यहां करीब 10 हजार लोग पहुंचते हैं. इस बार गणगौर घाट पर 4 लाइव डीजे परफॉर्म करेंगे.कार्यक्रम 25 मार्च को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा.

Tags: Holi celebration, Local18, Udaipur news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj