Udaipur City Yoganagari Rishikesh train service to be rescheduled – Bhilwara News : उदयपुर सिटी
रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा. यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले यात्री हैं, तो उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी- योगनगरी ऋषिकेश – उदयपुर सिटी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस का गंगरार स्टेशन पर भी ठहराव होगा. इसके कारण भीलवाड़ा, हमीरगढ़ और मांडल स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर अशोक चौहान ने बताया कि गाडी संख्या 19609, उदयपुर सिटी – योगनगरी ऋषिकेश त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 6 मार्च 2023 से गंगरार स्टेशन पर शाम 4.40 बजे आगमन और 4.42 बजे प्रस्थान करेंगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 19610, योगनगरी ऋषिकेश – उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 8 मार्च 2023 से गंगरार स्टेशन पर सुबह 11.34 बजे आगमन एवं 11.36 बजे प्रस्थान करेगी.
इस ठहराव के चलते उदयपुर-योग नगरी ऋषिकेश रेल सेवा 6 मार्च 23 से हमीरगढ़ स्टेशन पर शाम 4.52 बजे आगमन एवं 4.54 बजे प्रस्थान , भीलवाड़ा स्टेशन पर शाम 5.10 बजे आगमन एवं शाम 5.15 बजे प्रस्थान तथा मांडल स्टेशन पर शाम 5.25 बजे आगमन और शाम 5.27 बजे प्रस्थान करेगी.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 15:21 IST