Rajasthan
Udaipur Election Result 2023 who won where kanhaiyalal incident happen | Udaipur Election Result 2023: राजस्थान में जहां हुआ कन्हैयालाल हत्याकांड, उस सीट पर क्या रहा चुनावी परिणाम?

जयपुरPublished: Dec 03, 2023 06:46:11 pm
राजस्थान में वोटों की काउंटिंग के बाद अब चुनावी दंगल की तस्वीर काफी साफ हो गई है। 199 सीटों में से 115 सीटों पर आगे चल रही BJP जीत की ओर अग्रसर है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। यहां भाजपा बहुमत से जीत रही है। ऐसे में राजस्थान की उदयपुर सीट काफी चर्चित सीट है, क्यूंकि यहां पर हिंदू दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था। इसके साथ ही, यह हत्याकांड चुनाव प्रचार में हॉट टॉपिक बना रहा।