Udaipur Erupts in Anger Against Pakistan Posters with Flag Trampled

Last Updated:April 29, 2025, 14:35 IST
उदयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर चिपका दिए, जिन पर पाकिस्तान का झंडा भी छपा हुआ था.X
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
हाइलाइट्स
उदयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनपहलगाम हमले के विरोध में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ पोस्टर चिपकाए गएराजपूत महासभा ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
उदयपुर:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. हर तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कहीं पाकिस्तान का पुतला फूंका जा रहा है, तो कहीं शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. लेकसिटी उदयपुर भी इस गुस्से की लपटों से अछूता नहीं रहा. यहां युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर चिपका दिए, जिन पर पाकिस्तान का झंडा भी छपा हुआ था.
पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजीयह पोस्टर खासतौर पर शहर के व्यस्ततम इलाकों, प्रमुख पर्यटक स्थलों और सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर चिपकाए गए. मार्ग से गुजरते वाहन चालकों और राहगीरों ने इन पोस्टरों को पैरों तले रौंदा. बाद में युवाओं ने खुद इन पोस्टरों को अपने जूतों के नीचे दबाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसी क्रम में बीती रात राजपूत महासभा संस्थान संभाग की ओर से काला जी गोराजी क्षेत्र में पाकिस्तान का पुतला जलाया गया. संस्था के सैकड़ों सदस्य इस दौरान मौजूद रहे. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदमराजपूत महासभा के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद निंदनीय है. इसमें निर्दोष लोगों की जान गई है, जो अत्यंत दु:खद है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.
उन्होंने कहा कि संगठन हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. उदयपुर में लगातार हो रहे इस तरह के विरोध प्रदर्शनों से स्पष्ट है कि आमजन की भावना आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और वे पाकिस्तान प्रायोजित आतंक को बर्दाश्त नहीं करना चाहते.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 14:35 IST
homerajasthan
उदयपुर में फूटा पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, सड़कों पर कुचले गए झंडे वाले पोस्टर