Rajasthan

Udaipur Event News | Jasbir Jassi Show | Udaipur Police Action | Sound Limit Violation | Live Concert Stopped | Jasbir Jassi Without Mic | Udaipur Cultural Event | Noise Control Rules

Last Updated:November 18, 2025, 22:13 IST

Udaipur Jasbir Jassi Show:उदयपुर में जसबीर जस्सी का लाइव शो अचानक रुक गया जब पुलिस ने निर्धारित साउंड लिमिट पार होने पर आयोजकों को ध्वनि बंद करने के निर्देश दिए. इसके बाद जस्सी ने बिना माइक गाना शुरू किया, जिससे दर्शक भावुक हो उठे. उनकी ऊर्जा और आवाज ने पूरे कार्यक्रम का माहौल और भी शानदार बना दिया. इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

उदयपुर: पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी का उदयपुर में हुआ लाइव परफॉर्मेंस उस वक्त चर्चा में आ गया, जब पुलिस ने अचानक उनके कार्यक्रम का साउंड बंद करा दिया. जस्सी एक शादी समारोह में प्रस्तुति दे रहे थे और माहौल पूरी तरह रंग में था। इसी बीच साउंड कटते ही सब हैरान रह गए. खुद जस्सी ने देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस घटना का खुलासा किया. उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा इसका मतलब पुलिस हमारा साउंड बंद करवा सकती है, लेकिन रौनक कैसे बंद कराएगी

हालांकि उन्होंने पोस्ट में कारण नहीं बताया, लेकिन उनके करीबियों के मुताबिक रात काफी हो चुकी थी, इसलिए पुलिस ने नियमों के तहत साउंड बंद कराया.सिंगर के PA ने पुष्टि की कि 15 नवंबर की रात उदयपुर के एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह था. जस्सी अपने हिट गानों पर परफॉर्म कर रहे थे तभी पुलिस ने साउंड सिस्टम बंद करा दिया.हालांकि पुलिस ने मौके पर स्पष्ट वजह नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि लेट नाइट नॉइज लिमिट की वजह से यह कदम उठाया गया.

तालियों से पूरा माहौल फिर से सजासाउंड बंद होते ही जस्सी ने एक पल भी गंवाया नहीं. उन्होंने माइक छोड़ा, स्टेज से नीचे उतरे और बिना किसी म्यूजिक के अपनी असली आवाज में गाना शुरू कर दिया. उन्होंने ‘गुड़ नाल इश्क मिठा’ और ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी’ जैसे अपने सुपरहिट गाने बिना माइक गाए. दूल्हा-दुल्हन भी थिरकते हुए उनके साथ जुड़ गए और मेहमानों ने तालियों से पूरा माहौल फिर से सजा दिया.

लाइव दिखे इस एनर्जी और जस्सी की रियल सिंगिंग ने वहां मौजूद लोगों को इतना प्रभावित किया कि कई मेहमानों ने कहा दूसरे सिंगर ऑटोट्यून पर निर्भर रहते हैं, लेकिन जस्सी असली आवाज में भी दिल जीत लेते हैं.

जस्सी ने शो को सुपरहिट बना दियाइंस्टाग्राम पर जैसे ही जस्सी ने घटना साझा की, फैंस भी उनके सपोर्ट में उतर आए. किसी ने लिखा पंजाबी किसी से कम नहीं दूसरे ने कमेंट किया दूसरे अवॉर्ड जीतते हैं, लेकिन जस्सी दिल जीतते हैं. कई फैंस ने गर्व जताया कि बिना साउंड के भी जस्सी ने शो को सुपरहिट बना दिया.

उदयपुर की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जस्सी का यह अंदाज एक बार फिर यह साबित कर गया कि असली कलाकार के लिए मंच और संगीत से ज्यादा मायने उसकी आवाज और लोगों का प्यार रखता है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

November 18, 2025, 22:11 IST

homerajasthan

शो के बीच में साउंड बंद! जसबीर जस्सी बिना माइक गाने लगे- महफिल झूम उठी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj