Udaipur Gold Silver Price: फिर चढ़े सोना-चांदी के दाम! उदयपुर में जेवर खरीदना हुआ महंगा, जानें आज के रेट

Last Updated:November 07, 2025, 06:54 IST
Udaipur Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में फिर तेज़ी देखी जा रही है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोना ₹1,23,200 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,51,200 प्रति किलो पहुंच गई. महंगे रेट के कारण लोग अब कम वजन और डिजाइनर जेवर खरीदने की ओर झुक रहे हैं. ज्वैलरी शोरूम में हलचल बढ़ गई है.
ख़बरें फटाफट
udaipur gold silver price
उदयपुर: उदयपुर के सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन शुक्रवार को बाजार में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं के भावों में उछाल देखने को मिला. लगातार बढ़ती दरों के चलते अब ग्राहक कम वजन के जेवरातों की ओर रुख कर रहे हैं. चांदी में करीब ₹1,900 और सोने में लगभग ₹600 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार को जारी भावों के अनुसार, शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,51,200 प्रति किलो और 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,50,100 प्रति किलो रही. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,23,200 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि जेवराती सोने का रेट ₹1,18,270 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,13,340 प्रति 10 ग्राम रहा.
वहीं गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. गुरुवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹1,49,300 प्रति किलो था, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,22,600 प्रति 10 ग्राम रहा था.
चांदी के हल्के वजन वाले आभूषणों की डिमांड तेजी से बढ़ीकम वजन के डिजाइन ज्यादा लोकप्रियउदयपुर के सर्राफा व्यवसायी गणेश डागलिया ने बताया कि सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता पर असर पड़ा है. ऐसे में ग्राहक अब हल्के वजन के गहनों की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में अब ऐसे आभूषण बनाए जा रहे हैं जो दिखने में आकर्षक हों लेकिन वजन कम हो. खासतौर पर शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए चांदी के हल्के वजन वाले आभूषणों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
चांदी दोनों की कीमतों में बदलाववहीं सर्राफा व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि लगातार बदलते दामों के चलते ग्राहकों को अब कीमत कम होने की जानकारी समय-समय पर दी जा रही है ताकि वे पहले से बुकिंग कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में हर दो से तीन दिन में बदलाव देखने को मिल रहा है.
शादी सीजन से बढ़ी हलचलशादी सीजन से बढ़ी हलचल वेडिंग सीजन के चलते बाजार में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने लगी है, व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि यदि दरों में स्थिरता आती है तो बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा. वहीं निवेशक वर्ग इस समय सोना-चांदी में निवेश को एक सुरक्षित विकल्प मान रहा है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 06:54 IST
homebusiness
फिर चढ़े सोना-चांदी के दाम! उदयपुर में जेवर खरीदना हुआ महंगा, जानें आज के रेट



