उदयपुर: हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा, 40 फीट का विशाल गोवर्धन बना आकर्षण का केंद्र
निशा राठौड़/ उदयपुर: लेकसिटी उदयपुर में आज गोवर्धन पूजा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया. दीपावली के दूसरे दिन महिलाओं ने अपने दिन की शुरुआत गोवर्धन भगवान की पूजा-अर्चना से की, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ गया. सुबह से ही घरों में गायों को सजाने का कार्य शुरू हो गया और इसके बाद हर घर के बाहर गोवर्धन पूजा की रस्म निभाई गई.
40 फीट का विशाल गोवर्धन बना आकर्षण का केंद्रउदयपुर के कृषि विज्ञान केंद्र स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां करीब 40 फीट का विशाल गोवर्धन बनाया गया. गोवर्धन पूजा के बाद वहां मौजूद ग्वालों ने पारंपरिक खेल खेले और फिर गायों को गोबर से बने गोवर्धन के ऊपर से गुजारते हुए बाहर निकाला. इस परंपरा के तहत करीब 150 से अधिक गायों को गोवर्धन भगवान के ऊपर से निकाला गया, जिसमें महिलाओं ने भी पूरी श्रद्धा से भाग लिया.
सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने का प्रयासकृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक प्रफुल भटनागर ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और इसे संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है. इस आयोजन में हर साल बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं और गोवंश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर लोग अपने रिश्तेदारों के घर जाकर शुभकामनाएं भी देते हैं, जिससे सामाजिक और पारिवारिक संबंध और मजबूत होते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र में हुए इस आयोजन में शहरवासी बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंचे और इस परंपरा का आनंद लिया.
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 16:10 IST