Udaipur Gulab Bagh Picnic Spot | Winter Tourism Udaipur | Udaipur Family Picnic Place | Rajasthan Winter Travel | Kids Picnic Spot Udaipur

Last Updated:November 29, 2025, 15:31 IST
Udaipur Gulab Bagh Picnic Spot: उदयपुर का गुलाब बाग सर्दियों में शहर का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन गया है. हरी-भरी प्राकृतिक सुंदरता, ओपन स्पेस और बच्चों के लिए आकर्षक गतिविधियों के कारण परिवारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. छुट्टियों और वीकेंड पर यहां पर्यटन और स्थानीय लोगों का रश बढ़ गया है, जिससे गुलाब बाग फिर से फेमस विंटर डेस्टिनेशन बन चुका है.
झीलों की नगरी उदयपुर सिर्फ अपनी झीलों और महलों के लिए ही नहीं, बल्कि हरे-भरे गार्डन और शांत वातावरण के लिए भी मशहूर है. इनमें सबसे खास जगह है गुलाब बाग, जिसे शहर का सबसे बड़ा और सबसे पुराना गार्डन माना जाता है. सर्दियां आते ही यहां पिकनिक मनाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है. परिवार, बच्चे, कपल्स और कॉलेज स्टूडेंट्स—सबके लिए यह जगह एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट साबित होती है.

गुलाब बाग की सबसे बड़ी खूबी इसका शांत और प्राकृतिक वातावरण है. चारों तरफ फैली हरियाली, विशाल पेड़ों की छांव और खुले क्षेत्र इसे शहर की भागदौड़ से दूर एक सुकून भरी जगह बनाते है. सुबह की हल्की धूप में यहां बैठना और ठंडी हवा के बीच चाय की चुस्की लेना कई लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बन जाता है.

इतिहास की दृष्टि से भी गुलाब बाग का अपना महत्व है. महाराणा सज्जन सिंह द्वारा विकसित इस गार्डन में आज भी पुराने समय की झलक देखने को मिलती है. गार्डन के भीतर बने रास्तों पर चलते हुए हर कदम पर पेड़ों, फूलों और प्राकृतिक सुगंध का एहसास होता है.यही कारण है कि यहां आने वाले लोग प्रकृति के करीब होने का अनुभव करते है.
Add as Preferred Source on Google

पिकनिक मनाने के लिए यहां पर्याप्त जगह और साफ-सुथरा वातावरण मिलता है. बच्चे खुले मैदान में खेलते हुए खूब आनंद लेते हैं. वहीं टहलने वाले लोगों के लिए लंबा ट्रैक भी उपलब्ध है, जहां सुबह और शाम कई लोग वॉकिंग करते नजर आते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ यहां चादर बिछाकर बैठते हैं और एक लंबे दिन का सुकून भरा समय बिताते हैं.

गुलाब बाग में मिनी ट्रेन भी बच्चों का खास आकर्षण है. छोटे बच्चे इस रंगीन ट्रेन में बैठने के लिए उत्साह से लाइन लगाते हैं. पिकनिक मनाने आए परिवारों के लिए यह ट्रेन बच्चों के मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन गई है. इसके साथ ही गार्डन के एक हिस्से में जानवरों और पक्षियों का छोटा पार्क भी है, जो बच्चों को हमेशा रोमांचित कर देता है.

सर्दियों के मौसम में यहां सुबह की धूप का आनंद लेने के लिए कई स्थानीय लोग भी पहुंचते हैं. योग, मेडिटेशन और ग्रुप एक्सरसाइज करने वालों की संख्या भी इन दिनों काफी बढ़ जाती है. बड़े-बुजुर्गों के लिए यह गार्डन सुबह-सुबह शांति और स्वास्थ्य का बेहतरीन संगम है.

उदयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित होने के बावजूद गुलाब बाग आज भी प्राकृतिक सुंदरता को अपने आंचल में समेटे हुए है.पिकनिक का मौसम शुरू होते ही यह जगह फिर से रौनक से भर उठी है.झीलों की नगरी का यह हरा-भरा गार्डन लोगों को न सिर्फ सुकून देता है, बल्कि परिवार के साथ समय बिताने का सबसे खूबसूरत अवसर भी प्रदान करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 29, 2025, 15:31 IST
homelifestyle
उदयपुर का गुलाब बाग बना विंटर हॉटस्पॉट! पिकनिक मनाने वालों की जबरदस्त भीड़



