Rajasthan
राजसी महल और संस्कृति का संगम है उदयपुर, देश-विदेश के सैलानियों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन

वेनिस ऑफ द ईस्ट है राजस्थान का यह शहर, राजसी ठाठ-बाठ के लिए प्रसिद्ध
Udaipur News: उदयपुर केवल इतिहास नहीं, बल्कि आधुनिक भारत का रॉयल डेस्टिनेशन भी है .1559 में महाराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा स्थापित यह शहर मेवाड़ की राजधानी रहा. हल्दीघाटी के युद्ध और महाराणा प्रताप की वीरता की गवाही देने वाला उदयपुर आज भी अपनी संस्कृति, महलों और झीलों के लिए प्रसिद्ध है. बॉलीवुड वेडिंग्स और सांस्कृतिक आयोजनों के कारण यह शहर आज विश्वभर के यात्रियों का पसंदीदा स्थल बन गया है.
homevideos
वेनिस ऑफ द ईस्ट है राजस्थान का यह शहर, राजसी ठाठ-बाठ के लिए प्रसिद्ध




