Udaipur-Jaipur Vande Bharat will now run on this route for 3 days, know what will be the schedule
निशा राठौर/उदयपुर۔ जयपुर-उदयपुर के बीच मंगलवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलने वाली वंदे भारत अब 2 सितंबर से सप्ताह में 3 दिन उदयपुर से आगरा के बीच चलेगी. ट्रेन का शेड्यूल जारी हो गया. यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार, शनिवार को आगरा कैंट के बीच चलेगी, जबकि बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उदयपुर से जयपुर के बीच पहले से तय समय अनुसार ही संचालन होगा. उदयपुर-आगरा कैंट के बीच 612 तो किमी का सफर 8 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. ट्रेन में 7 चेयरकार व एक एग्जीक्यूटिव कोच होगा. किराया दर्ज अभी तय नहीं हुआ है.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक किराया 2000 रु से अधिक रहेगा. प्रदेश की यह तीसरी वंदे भारत पिछले साल 24 सितंबर से शुरू हुई थी. इसमें गर्ग यात्रीभार कभी भी 50% तक भी नहीं पहुंच पाया. अब इसे आगरा कैंट तक चलाने का फैसला हुआ है.
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावउदयपुर सिटी से चलेगी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव, राणा प्रताप नगर मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा कैंट होगा.
अभी एक ट्रेन रोजवंदे भारत कोटा में 10 मिनट, बाकी जगह 2 मिनट रुकेगी. अभी उदयपुर से आगरा के बीच रोज एक ट्रेन खजुराहो है. यह उदयपुर से रात 10:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंचती है. अन्य हर सोमवार को रात 12:45 बजे उदयपुर से रवाना होकर आगरा से आगे टूंडला जंक्शन जाती है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 13:12 IST