Udaipur live murder Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Tweet Political News | उदयपुर में युवक की हत्या पर राहुल का ट्वीट, लिखा मैं बेहद स्तब्ध हूं, प्रियंका ने भी की निंदा
उदयपुर में युवक की नृशंस हत्या मामले में पूरे देश में सियासत गर्माई हुई है। भाजपा ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी इस हत्या की निंदा की है। खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत सजा की बात कही है।
जयपुर
Published: June 28, 2022 09:06:21 pm
राहुल गांधी ने लिखा है कि उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें। प्रियंका गांधी ने लिखा कि उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं। हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा। आपको बता दें कि इस घटना के बाद उदयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना के वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की है। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा

उदयपुर में युवक की हत्या पर राहुल का ट्वीट, लिखा मैं बेहद स्तब्ध हूं, प्रियंका ने भी की निंदा
उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।
धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।
हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
अगली खबर