Udaipur Murder Case: Wasim Ali on NIA remand | Udaipur Murder Case: कड़ी से कड़ी जोड़ रही एनआईए, छठा आरोपी भी 12 तक रिमांड पर
आज पेश किए आरोपी वसीम का रिमांड मांगते हुए एनआईए ने हथकड़ी लगाने और बापर्दा रखने की अनुमति मांगी। जिस पर कोर्ट ने एनआईए की अर्जी स्वीकार कर ली। इसके बाद जब कोर्ट से आरोपी वसीम को लेकर जाया गया तो उसे हथकड़ी लगाई गई। बता दें आरोपी वसीम को आज एनआईए कोर्ट की बजाय सीबीआई कोर्ट क्रम दो में पेश किया गया। इसका कारण यह था कि एनआईए मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत के जज अवकाश पर थे। इसलिए उसे लिंक कोर्ट में पेश किया गया।
अब तक इन्हें लिया एनआईए ने रिमांड पर बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी के साथ ही एनआईए ने आसिफ और एक अन्य मोहसीन नाम के युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मंगलवार को एक अन्य आरोपी मोहम्मद मोहसिन को पेश किया गया। साथ ही बुधवार को वसीम को पेश कर रिमांड पर ले लिया है। ऐसे में अब ये सभी आरोपी 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर है। रिमांड पूरी होने पर एनआईए सभी आरोपियों को एक साथ फिर कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो एनआईए ने इस मामले में दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
गुपचुप तरीके से लाई एनआईए दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की पेशी के दौरान वकीलों की भीड़ को देखते हुए एनआईए ने वसीम की गिरफ्तारी की सूचना किसी को नहीं दी। ऐसे में सुबह अचानक ही एनआईए करीब 11 बजकर 5 मिनट पर आरोपी को लेकर अदालत में पहुंची। इसके बाद करीब आधे घंटे तक वे कोर्टरूम में रहे और रिमांड पर लेने के लिए अपनी दलीलें अदालत को दी।
