Udaipur New Year Celebration | Udaipur Hotel Booking | Udaipur Resort Booking | New Year Packages Udaipur | Udaipur Tourism 2025 | Udaipur New Year Party

Last Updated:November 18, 2025, 20:30 IST
Udaipur New Year Celebration: उदयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं. होटल, रिसॉर्ट और विला में बुकिंग 50% से ज्यादा पहुंच चुकी है. इस बार पर्यटन बढ़ने और मांग अधिक होने के कारण पैकेज 10–15% तक महंगे हो गए हैं. शहर के पार्टी ज़ोन्स, लेक व्यू लोकेशन्स और लक्ज़री प्रॉपर्टीज में बुकिंग तेजी से भर रही है, जिससे उत्साह और रौनक और बढ़ गई है.
उदयपुर: नया साल मनाने के लिए अगर आप भी उदयपुर आने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार जल्दी बुकिंग कराना ही बेहतर रहेगा. शहर में न्यू ईयर की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं और होटल्स, रिसॉर्ट के साथ-साथ विला की बुकिंग भी 50% से ज्यादा भर गई है. दिसंबर शुरू होने से पहले ही टूरिस्ट्स की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार होटल पैकेज और रूम के रेट 15% तक बढ़ गए हैं.
29 दिसंबर से 1 जनवरी तक का वीकेंड हर साल की तरह इस बार भी सबसे व्यस्त रहने वाला है.उदयपुर के बड़े रिसॉर्ट, फाइव-स्टार और थ्री-स्टार होटल्स में डेढ़ महीने पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी. सामान्य दिनों में जहां 5 से 10 हजार रुपए में रूम मिल जाता है, वहीं न्यू ईयर वीकेंड पर यही किराया बढ़कर 25 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है. झील किनारे वाले लग्जरी होटल्स में रेट 8 से 10 गुना तक अधिक हैं. फाइव स्टार कैटेगरी में रूम 60 हजार से लेकर 11 लाख तक में बुक किए जा रहे हैं, जिनमें गाला डिनर और सेलिब्रेशन नाइट भी शामिल है.
प्राइवेट विला में न्यू ईयर मनाने का ट्रेंडहोटल एसोसिएशन के अनुसार दिसंबर में गोवा के बाद सबसे ज्यादा टूरिस्ट उदयपुर ही आते हैं.शहर में 900 से ज्यादा होटल-रिसॉर्ट और 550 से अधिक होमस्टे व विला मौजूद हैं. खास बात यह है कि इस बार फैमिली और फ्रेंड्स ग्रुप विला की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. विला संचालकों ने बताया कि पिछले दो सालों में प्राइवेट विला में न्यू ईयर मनाने का ट्रेंड काफी बढ़ा है. गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले ग्रुप्स छोटी सोसाइटी में प्राइवेट सेलिब्रेशन पसंद कर रहे हैं, जिनके लिए कस्टमाइज थीम और पार्टी सेटअप ऑफर किए जा रहे हैं.
26 दिसंबर से 2 जनवरी तक लेक व्यू और हेरिटेज होटल्स में आधे से ज्यादा रूम भरे हुए हैं. जो होटल अभी बचे भी हैं, वहां भी 20 से 40 हजार रुपए तक की एडवांस बुकिंग ली जा रही है. कई कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल गेस्ट्स ने 31 दिसंबर की नाइट के लिए 1 से 3 दिसंबर के बीच ही अपनी बुकिंग फाइनल कर ली है.
उदयपुर में इस बार 300 से ज्यादा न्यू ईयर इवेंट्स होने जा रहेउदयपुर में इस बार 300 से ज्यादा न्यू ईयर इवेंट्स होने जा रहे हैं. देशभर से डीजे, एंकर और आर्टिस्ट शहर में पहुंचेंगे. विदेशी टूरिस्ट्स के लिए मेवाड़ी संस्कृति पर आधारित थीम इवेंट्स भी तैयार किए जा रहे हैं। शिल्पग्राम उत्सव भी पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है. होटल एसोसिएशन के मुताबिक महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, बंगाल, एमपी और राजस्थान से लगातार बुकिंग कॉल्स आ रही हैं.छोटे होटल्स में अभी बुकिंग धीमी है, लेकिन महीने के आखिर तक वहां भी तेजी आने की उम्मीद है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 18, 2025, 20:30 IST
homerajasthan
उदयपुर में न्यू ईयर धमाल शुरू! होटल-रिसॉर्ट 50% से ज्यादा फुल



