Udaipur News : कौमी एकता की मिसाल बनी यह जेल, नवरात्री और रमजान एक साथ मना रहे हैं कैदी
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है.. है दोनों इंसान. ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान…अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों उदयपुर स्थित सेंट्रल जेल में भी देखने को मिल रहा है जहां जेल के कैदी एक साथ उपवास और रोजा खोल रहे हैं.
दरअसल उदयपुर सेंट्रल जेल में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है, जहां हिन्दू मुस्लिम दोनो ही धर्म के कैदी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-इबादत में लगे हुए है, केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक राजेंद्र कुमार में बताया कि उदयपुर में ऐसे कैदी हैं जो कौमी एकता की मिसाल है. यहां पर हिंदू और मुस्लिम धर्म के कैदी एक साथ बैठकर इबादत भी करते हैं और माता दुर्गा से प्रार्थना भी करते हैं. यही नहीं हिंदू और मुस्लिम कैदी एक साथ बैठकर व्रत और रोजा भी खोलते हैं.
कैदी कर रहे राम रहीम की पूजा और इबादत
आपके शहर से (उदयपुर)
नवरात्र और रमजान के पवित्र माह में जिला कारागार में राम और रहीम भी आस्था से लबालब नजर आ रहे हैं, इस जेल में 310 बंदी ऐसे हैं, जो मां दुर्गा की कृपा पाने को नवरात्रि का उपवास रख रहे हैं, वहीं 115 मुस्लिम बंदी रमजान के रोजे रख रहे हैं, वहीं जेल प्रशासन भी रमजान और नवरात्र में जेल में उपवास-रोजा रखने वाले इन बंदियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार का कहना है कि जेल में बंदी एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हुए एक साथ रोजा और उपवास रख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 16:07 IST