Udaipur News : उदयपुर में 15 किलो चांदी लूट का पर्दाफाश, महाराष्ट्र की डकैती गैंग के 5 बदमाश अरेस्ट

Last Updated:May 12, 2025, 22:18 IST
Udaipur News : उदयपुर पुलिस ने चांदी लूटने वाली महाराष्ट्र गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार डकैत और एक सुनार गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस गैंग से 15 किलो 271 ग्राम चांदी औ…और पढ़ें
उदयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है.
हाइलाइट्स
उदयपुर पुलिस ने 15 किलो चांदी लूट का पर्दाफाश किया.महाराष्ट्र गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, 15 किलो चांदी बरामद.डकैती में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद.
उदयपुर. पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चांदी के जेवरात लूट कर ले जाने वाली अंतरराज्यीय महाराष्ट्र डकैती गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने डकैत गिरोह के चार सदस्यों और चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया. चांदी सहित पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. 16 अप्रैल की शाम डबोक थाना इलाके के मीठा नीम स्थित चारभुजा ज्वैलर्स से अंशुमान नाम का युवक 30 किलो चांदी जेवरात को एक बैग में भरकर ले जा रहा था. उस दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और अंशुमन को गंभीर रूप से घायल कर चांदी के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में तकनीकी अनुसंधान शुरू किया और आसपास के 210 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
एसपी, उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस ने मंगलवाड, चित्तौड़, मावली, राजसमंद और बांसवाड़ा में भी सीसीटीवी खंगाले और सीसीटीवी के आधार पर घटनास्थल का एक रूट चार्ट बनाया गया. पुलिस के तकनीक अनुसंधान में आरोपी महाराष्ट्र और गुजरात का होना सामने आए, ऐसे में पुलिस में मुखबिरों को एक्टिव किया और महाराष्ट्र के बारामती और गुजरात के तापी में दो टीमों ने लगातार 20 दिन तक कैंप किया. पुलिस को सफलता मिली और कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 किलो 271 ग्राम चांदी बरामद की है और अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. यही नहीं पुलिस ने डकैती में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक कार भी जप्त की साथ ही डकैती के दौरान उपयोग लिए गए हथियारों को भी बरामद किया गया.
महाराष्ट्र की डकैत गैंग तक जानकारियां साझा करते थे आरोपीएसपी, उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो लोग स्थानीय हैं. जो महाराष्ट्र की डकैत गैंग तक जानकारियां साझा करते थे. इस मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी नितेश शर्मा और सुजल सुनील गायकवाड को गिरफ्तार किया. यही नहीं उदयपुर के डबोक थाना इलाके के लांबावाड़ गुपडा गांव में रहने वाले नरेश उर्फ रोहित गायरी और सुरेश चंद्र गौरी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में चांदी के जेवरात बेचना सामने आया और पुलिस ने पुणे जिले के बारामती थाना क्षेत्र से सोने चांदी का माल खरीदने वाले सुनार भरत भभूतमल ओसवाल को भी गिरफ्तार किया.
रेकी करने के बाद भागने का रास्ता भी खोजते थेअभी पुलिस को गिरोह के तीन और सदस्यों की तलाश है. महाराष्ट्र का यह डकैत गैंग सबसे पहले स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से रेकी करते थे साथ ही आरोपी ऐसे समय और रास्तों का चयन करते जहां आम लोगों की आवाजाही कम हो और उन्हें भागने में सफलता मिल सके. यही नहीं डकैती में प्राप्त किए गए आभूषणों को महाराष्ट्र के सुनार को कम दाम में बेंच दिया करते थे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
उदयपुर में 15 किलो चांदी लूट केस में महाराष्ट्र डकैती गैंग के 5 बदमाश अरेस्ट