Udaipur News: 17 साल बाद उदयपुर में होगा जैन आचार्य पुलक सागर महाराज का ऐतिहासिक चातुर्मास, जैन समाज में उत्साह

Last Updated:March 30, 2025, 15:59 IST
Udaipur News: इस दौरान 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी, 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन किए जाएंगे. इसके अलावा, जैन समाज के सबसे प्रमुख पर्वों में से एक, पर्वराज पर्यूषण महामहोत्सव, …और पढ़ें
पुलक सागर
उदयपुर शहर के लिए यह गर्व की बात है कि 17 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रसंत जैनाचार्य पुलकसागर महाराज का भव्य चातुर्मास 2025 में यहां संपन्न होगा.आखिरी बार 2008 में उन्होंने उदयपुर में चातुर्मास किया था. 2015 में हीरामन टावर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में उनका सानिध्य प्राप्त हुआ था. अब 10 वर्षों बाद फिर से उदयपुर को उनका मार्गदर्शन और आध्यात्मिक उपदेश सुनने का अवसर मिलेगा.
अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि आचार्यश्री का भव्य मंगल प्रवेश 6 जुलाई को उदयपुर में होगा9 इसके साथ ही पूरे चातुर्मास के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक भव्य श्रृंखला आयोजित की जाएगी. यह आयोजन सकल जैन समाज, दिगंबर जैन मंदिर, सर्वऋतुविलास एवं अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के तत्वावधान में संपन्न होगा.
चातुर्मास के प्रमुख आयोजनचातुर्मास के तहत 12 जुलाई को गुरु गुणगान महोत्सव मनाया जाएगा और 13 जुलाई को चातुर्मास की मंगल कलश स्थापना होगी. इसके बाद 27 जुलाई से 15 अगस्त तक ज्ञान गंगा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें आध्यात्मिक और धार्मिक प्रवचन होंगे. इस दौरान 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी, 9 अगस्त को रक्षाबंधन और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन किए जाएंगे.इसके अलावा, जैन समाज के सबसे प्रमुख पर्वों में से एक, पर्वराज पर्यूषण महामहोत्सव, 28 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा. 7 सितंबर को तपस्वियों का महापारणा होगा, जिसमें व्रतधारी तपस्वी अपने व्रत का समापन करेंगे.
14 सितंबर को क्षमावाणी पर्व का आयोजनसकल जैन समाज द्वारा 14 सितंबर को क्षमावाणी पर्व का भव्य आयोजन किया जाएगा.यह पर्व आत्मशुद्धि और क्षमा मांगने की परंपरा को समर्पित होगा.चातुर्मास के दौरान कई अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनकी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी.आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 15:59 IST
homedharm
17 साल बाद उदयपुर में होगा जैन आचार्य पुलक सागर महाराज का ऐतिहासिक चातुर्मास