Udaipur News: एक और हमला, एक और वीडियो… मदार झील के पास इस जानवर ने मचा रखा है आतंक!

Last Updated:July 26, 2025, 22:08 IST
Udaipur News: मदार झील और आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से पैंथर की आवाजाही बढ़ गई है. कई बार लोगों को रात में खेतों और सड़कों के पास पैंथर दिखाई दिए हैं. अब खुलेआम पालतू जानवरों पर हमला होने से लोग सह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
मदार झील के पास पैंथर ने बछड़े का शिकार किया.वीडियो वायरल होने से इलाके में दहशत फैली.वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की.उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के बाहरी क्षेत्र मदार झील के पास पैंथर का मूवमेंट एक बार फिर चर्चा में है. ताजा मामला मदार झील क्षेत्र का है, जहां एक पैंथर द्वारा रात के अंधेरे में बछड़े का शिकार किए जाने का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पैंथर बछड़े को गले से दबोचकर झाड़ियों की तरफ खींच ले जा रहा है. इस घटना को एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया, जो उस वक्त मदार झील के रास्ते से गुजर रहा था. उसने पैंथर को शिकार करते देखा और फौरन वीडियो बना लिया. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मदार झील और आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से पैंथर की आवाजाही बढ़ गई है. कई बार लोगों को रात में खेतों और सड़कों के पास पैंथर दिखाई दिए हैं. अब खुलेआम पालतू जानवरों पर हमला होने से लोग सहमे हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें भी पैंथर मूवमेंट की नियमित सूचनाएं मिल रही हैं. पहले भी मदार क्षेत्र के आसपास से पैंथर को पिंजरे में पकड़ने की कार्यवाही की गई थी. लेकिन लगातार मूवमेंट और अब शिकार की घटना ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
पैंथर का मूवमेंट बढ़ा, वन विभाग अलर्ट मोड मेंवन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अकेले सुनसान क्षेत्रों में न जाएं. बच्चों और पालतू पशुओं पर नजर रखें. यदि किसी को पैंथर दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करें. आपको बता दें कि मदार झील क्षेत्र वन क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां जल स्रोत होने के कारण वन्यजीव अक्सर पहुंचते हैं. लेकिन इंसानी आबादी के फैलाव और निगरानी की कमी के चलते अब पैंथर इंसानी बस्तियों के पास तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में वन विभाग को अलर्ट मोड पर काम करने की जरूरत है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
एक और हमला, एक और वीडियो… मदार झील के पास इस जानवर ने मचा रखा है आतंक!