Udaipur News : पीक सीजन से पहले चेतक एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव! अचानक किया गया ये काम, जान लें पूरी खबर!

Last Updated:November 14, 2025, 19:46 IST
Udaipur News : दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी जाने वाली चेतक एक्सप्रेस में पीक सीजन की भीड़ को देखते हुए दो अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़े जा रहे हैं. 16 नवंबर से 30 नवंबर और वापसी में 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक यह अस्थायी बढ़ोतरी यात्रियों को बड़ी राहत देगी. नवंबर-दिसंबर के विवाह और पर्यटन सीजन में बढ़ती मांग के कारण सामान्य श्रेणी में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. अतिरिक्त कोच जुड़ने से अधिक यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे और भीड़ का दबाव कम होगा.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. आगामी पीक सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस में अब अस्थायी रूप से दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे. इससे पहले जहां यात्रियों को सीट न मिलने की परेशानी रहती थी, वहीं अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. हर वर्ष नवंबर और दिसंबर के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि यह अवधि शादी-ब्याह और पर्यटन सीजन का चरम समय होती है. इसी बढ़ते भार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी जाने वाली ट्रेन संख्या 20473 में 16 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक दो अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे. वहीं उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 20474 में 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक दो डिब्बों की अस्थायी वृद्धि की जाएगी. यात्रियों के अनुसार चेतक एक्सप्रेस दिल्ली और उदयपुर के बीच एक प्रमुख ट्रेन है और इसमें सामान्य डिब्बे बढ़ाने का निर्णय काफी राहत देने वाला है.
चेतक एक्सप्रेस में डिब्बे बढ़ाए जाने का फैसलारेलवे प्रशासन का कहना है कि हर वर्ष इस समय में दिल्ली, जयपुर, अजमेर और उदयपुर के बीच यात्रियों की संख्या तेज़ी से बढ़ जाती है. ऐसे में सामान्य श्रेणी के यात्रियों को टिकट न मिलने की समस्या बहुत अधिक होती है. अतिरिक्त कोच जुड़ने से अधिक लोगों को यात्रा की सुविधा मिल सकेगी और भीड़ के दबाव में भी कमी आएगी. रेलवे का मानना है कि इससे यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
पीक सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहतरेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले वे टिकट की स्थिति और सीट उपलब्धता की जानकारी अवश्य लें. भीड़ ज्यादा होने के कारण अंतिम समय में टिकट पाना मुश्किल हो सकता है. रेलवे के मुताबिक अगर आगे भी यात्री भार इसी तरह बढ़ता रहा तो जरूरत पड़ने पर अन्य ट्रेनों में भी अस्थायी डिब्बे जोड़े जा सकते हैं ताकि त्योहार और विवाह सीजन के दौरान किसी यात्री को परेशानी न उठानी पड़े.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 19:46 IST
homerajasthan
चेतक एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव, अचानक किया गया ये काम, जान लें पूरी खबर!



