Udaipur News: टाईकॉन उदयपुर 2025 का भव्य आयोजन, स्टार्टअप्स और नवाचार पर केंद्रित रहा समिट

Last Updated:March 08, 2025, 16:26 IST
Udaipur News: समिट में कई प्रमुख स्पीकर्स ने अपने विचार साझा किए.स्विगी के सीईओ रोहित कपूर, ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इक्सिगो के संस्थापक आलोक बाजपेई, अदानी ग्रुप के नितिन सेठी, और आईसीआईसीआई वेंचर के डायरे…और पढ़ेंX
टाईकॉन उदयपुर 2025’
उदयपुर शहर में स्टार्टअप्स और नवाचार से जुड़े उद्यमियों, निवेशकों और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के लिए एक विशेष कार्यक्रम ‘टाईकॉन उदयपुर 2025’ का आयोजन किया गया.यह समिट एक निजी होटल में आयोजित हुई. जिसमें देशभर से सैकड़ों इनोवेटर्स, टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज शामिल हुए. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन नवोदित उद्यमियों को प्रेरित करना था, जो शुरुआती कठिनाइयों के कारण अपने बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा पाते. समिट में स्टार्टअप ग्रोथ, टेक्नोलॉजी इनोवेशन और निवेश के अवसरों पर गहन चर्चाएं की गईं.
समिट में कई प्रमुख स्पीकर्स ने अपने विचार साझा किए.स्विगी के सीईओ रोहित कपूर, ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म इक्सिगो के संस्थापक आलोक बाजपेई, अदानी ग्रुप के नितिन सेठी, और आईसीआईसीआई वेंचर के डायरेक्टर तेज कपूर जैसे बिजनेस लीडर्स ने स्टार्टअप्स की नई संभावनाओं पर चर्चा की. किस तरह भारत में स्टार्टअप्स तेजी से उभर रहे हैं. उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सही रणनीति अपनाना जरूरी है. वक्ताओं ने नवाचार, फंडिंग और मार्केट स्केलिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, जिससे नए स्टार्टअप्स को महत्वपूर्ण सीख मिली.
सरकार की योजनाओं पर चर्चाकार्यक्रम में भारत सरकार की स्टार्टअप नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर भी चर्चा हुई.विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स सरकारी फंडिंग और योजनाओं का लाभ उठाकर अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. इस समिट में पैनल डिस्कशन, नेटवर्किंग सेशन और लाइव डेमो के जरिए नए इनोवेशन को प्रदर्शित किया गया. निवेशकों और स्टार्टअप्स के बीच वन-ऑन-वन मीटिंग्स भी आयोजित की गईं. जिससे संभावित फंडिंग के अवसर बढ़े. ‘टाईकॉन उदयपुर 2025’ ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक मंच दिया. जहां नए इनोवेटर्स को बिजनेस बढ़ाने के लिए जरूरी मार्गदर्शन और अवसर मिले. आयोजकों का कहना है कि इस तरह के इवेंट्स देश में स्टार्टअप कल्चर को और मजबूत करने में मदद करेंगे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 16:26 IST
homerajasthan
उदयपुर में ‘टाईकॉन 2025, स्टार्टअप्स और इनोवेशन के लिए नए अवसरों का मंच