Udaipur news । gang rape case । Udaipur gang rape case। gang-rape in moving car

Last Updated:December 24, 2025, 13:13 IST
Udaipur News : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुनियाभर में सबसे पसंदीदा जगह मानी जाने वाली लेकसिटी उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से भरी पड़ी है. इस बीच यहां चलती कार में गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है. पीड़िता एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. पीड़िता ने गैंगरेप का आरोप है कि उसकी ही कंपनी के सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने उसके साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप की यह वारदात सीईओ की बर्थडे पार्टी के बाद हुई. जानें क्या है पूरा मामला.
ख़बरें फटाफट
पीड़िता ने अपनी कंपनी के सीईओ समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में एक निजी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी ही कंपनी के सीईओ और महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. केस की जांच एएसपी (महिला अपराध) माधुरी वर्मा को सौंपी गई है. पीड़िता का आरोप है कि इस पूरी घटना का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस के अनुसार वारदात सुखेर थाना इलाके की है. पीड़िता की ओर से दी जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को कंपनी के सीईओ के जन्मदिन और नए साल के उपलक्ष्य में शोभागपुरा स्थित एक होटल में पार्टी आयोजित की गई थी. महिला रात करीब 9 बजे वहां पहुंची. पार्टी देर रात करीब 1.30 बजे तक चली. पार्टी में शराब पीने और पिलाने का जमकर दौर चला. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे आफ्टर पार्टी का कहकर साथ चलने को कहा और घर छोड़ने का भरोसा दिलाया.
होश आया अस्त-व्यस्त मिले कपड़ेरात करीब 1.45 बजे उसे कार में बिठाया गया. उसमें पहले से सीईओ और महिला अधिकारी का पति मौजूद था. रास्ते में एक दुकान से स्मोकिंग आइटम लिया गया और उसे स्मोक कराया गया. इससे वह बेहोश हो गई. पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान कार में उसके साथ अश्लील हरकतें की गई. बाद में सामूहिक दुष्कर्म किया गया. सुबह करीब 5 बजे उसे घर के बाहर छोड़ दिया गया. पीड़िता को जब होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. कुछ आभूषण गायब थे और शरीर पर चोटों के निशान पाए गए.
घटना का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड मौजूद हैबताया जा रहा है कि कार के डैश कैम में घटना का ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड मौजूद है. इसके बाद उसने 23 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मेडिकल जांच, तकनीकी साक्ष्य और डैश कैम फुटेज को जांच में शामिल किया है. आरोपियों से इस बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. दूसरी और पीड़िता को काउंसलिंग और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 24, 2025, 13:12 IST
homerajasthan
प्राइवेट कंपनी की मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप, CEO ही बन गया खलनायक



