Udaipur News: उदयपुर की शाही होली का जलवा, देश की टॉप 10 होली डेस्टिनेशन्स में मिला 9वां स्थान

Last Updated:February 17, 2025, 13:58 IST
Udaipur News: उदयपुर की होली भी देश में अपनी अलग पहचान बना रही है. ट्रैवल पोर्टल “ट्रैवल ट्राइंगल” ने साल 2025 के होली सेलिब्रेशन के लिए भारत के 10 बेहतरीन शहरों की सूची जारी की है. इसमें उसे कौनसा स्थान मिला ह…और पढ़ेंX
होली
हाइलाइट्स
उदयपुर को होली डेस्टिनेशन्स में 9वां स्थान मिला.उदयपुर में शाही अंदाज में होली उत्सव मनाया जाता है.उदयपुर और जयपुर की होली देश में प्रसिद्ध हो रही है.
उदयपुर:- देश के ही नहीं बल्कि विदेश के पर्यटकों के लिए भी होली का त्योहार बेहद खास है. विदेशी भी इस त्योहार का जमकर आनंद उठाते हैं. वहीं उदयपुर में होने वाली होली भी देश में अपनी अलग पहचान बना रही है. दरअसल ट्रैवल पोर्टल “ट्रैवल ट्राइंगल” ने साल 2025 के होली सेलिब्रेशन के लिए भारत के 10 बेहतरीन शहरों की सूची जारी की है, जिसमें उदयपुर को 9वां और जयपुर को 10वां स्थान मिला है. चलिए जानते हैं इसके बारे में
उदयपुर में शाही अंदाज में होली उत्सवट्रैवल पोर्टल के अनुसार, उदयपुर में होली का उत्सव शाही ढंग से मनाया जाता है. खासतौर पर सिटी पैलेस में आयोजित “होलिका दहन” समारोह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होता है.इस कार्यक्रम में पूर्व राज परिवार के सदस्य पारंपरिक परिधानों में शामिल होते हैं, जिससे यह आयोजन बेहद भव्य और ऐतिहासिक बन जाता है. आपको बता दें, कि ओल्ड सिटी के जगदीश चौक, भट्टियानी चौहट्टा, गणगौर घाट और घंटाघर क्षेत्र में हजारों लोग रंगों के इस उत्सव में शरीक होते हैं. गणगौर घाट और जगदीश चौक पर डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ स्थानीय लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी झूमते और नाचते हैं. बता दें, कि शहर के रिसॉर्ट और होटलों में विशेष पैकेज तैयार किए जाते हैं, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक होली खेल और लोक संगीत जैसे आकर्षण शामिल होते हैं.
भारत के टॉप 10 शहरों में उदयपुर और जयपुरआपको बता दें, कि भारत में होली के भव्य आयोजनों को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल ट्राइंगल ने जिन 10 शहरों को शामिल किया है, उनमें ये नाम शामिल हैं:
1. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश)
2. बरसाना (उत्तर प्रदेश)
3. शांति निकेतन (पश्चिम बंगाल)
4. दिल्ली
5. मणिपुर
6. पंजाब
7. हंपी (कर्नाटक)
8. पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)
9. उदयपुर (राजस्थान)
10. जयपुर (राजस्थान)
होली के बाद गणगौर और मेवाड़ उत्सव की तैयारीआपको बता दें, कि होली के बाद गणगौर और मेवाड़ उत्सव का आयोजन भी उदयपुर के पर्यटन को और खास बनाएगा. इन त्योहारों के दौरान भी शहर के विभिन्न इलाकों में पारंपरिक नृत्य, झांकियां और मेवाड़ी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं दूसरी ओर ट्रैवल पोर्टल की इस रैंकिंग से साफ है कि उदयपुर और जयपुर की होली न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में अपनी खास पहचान बना रही है. यह रैंकिंग राजस्थान पर्यटन उद्योग के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है, जिससे आने वाले समय में और अधिक पर्यटकों के यहां आकर्षित होने की उम्मीद है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 13:58 IST
homerajasthan
उदयपुर की शाही होली का जलवा, देश की टॉप टेन होली डेस्टिनेशन्स में मिला स्थान