उदयपुर ने दुनिया में फिर बजाया भारत का डंका, कॉनडे नास्ट ट्रैवलर ने चुना ‘वर्ल्ड्स बेस्ट डेस्टिनेशन’

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर देश का नाम दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर रोशन किया है.विश्व प्रसिद्ध ट्रैवल मैगज़ीन कॉनडे नास्ट ट्रैवलर (Condé Nast Traveller) ने वर्ष 2026 के लिए घूमने लायक विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्थलों की सूची जारी की है, जिसमें भारत से सिर्फ उदयपुर को शामिल किया गया है. यह उपलब्धि न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय बन गई है.
कॉनडे नास्ट की इस प्रतिष्ठित सूची में दुनिया भर के 25 से अधिक खूबसूरत स्थलों को स्थान दिया गया है. इनमें तंजानिया का अरुशा, बारबाडोस का ईस्ट कोस्ट, बेल्जियम का ब्रुसेल्स, पनामा का चिरिकी प्रांत, मोरक्को का फ़ेस, ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट नदी, जापान का नाओशिमा, और ज़िम्बाब्वे का विक्टोरिया फॉल्स जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल शामिल हैं.
उदयपुर को इस सूची में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि यह शहर भारतीय संस्कृति, राजसी इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और अतिथि सत्कार का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है.झीलों से घिरे इस शहर में पिछोला झील, फतेहसागर झील, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी जैसी ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों की सुंदरता हर पर्यटक को मोहित कर देती है.
इसके अलावा, लेक पैलेस, लीला पैलेस, ओबेरॉय उदयविलास और ताज फतेह प्रकाश पैलेस जैसे लग्ज़री हेरिटेज होटल्स ने उदयपुर को दुनिया भर में एक शाही शादी (रॉयल वेडिंग) डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध बना दिया है. यहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक अपनी ड्रीम वेडिंग करना पसंद करते हैं.
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि उदयपुर का चयन भारत के पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.यह शहर न केवल भारतीय स्थापत्य और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है, बल्कि यहां सस्टेनेबल टूरिज्म यानी पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.स्थानीय कला, हस्तशिल्प और पारंपरिक संगीत-संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए कई पहलें चल रही हैं.
कॉनडे नास्ट के अनुसार, उदयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक माना गया है, जब मौसम ठंडा और सुहावना रहता है. इस दौरान झीलों की नाव सवारी, महलों की सैर और राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बन जाता है.राजस्थान पर्यटन विभाग ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर की है. विभाग के अनुसार, उदयपुर का यह चयन आने वाले वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा और राजस्थान के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.



