Rajasthan

Udaipur Range Of Habitual Criminals, Jaipur At Number Four – आदतन अपराधियों की ‘राजधानी’ उदयपुर रेंज, जयपुर चौथे नम्बर पर

प्रदेश में दस हजार हिस्ट्रीशीटर, सर्वाधिक 1735 उदयपुर रेंज में, दूसरे नम्बर पर कोटा

जयपुर। प्रदेश में सर्वाधिक थानों का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले उदयपुर जिले के नाम एक और रिकॉर्ड है। प्रदेशभर में सूचीबद्ध दस हजार आदतन अपराधियों में से सर्वाधिक 652 उदयपुर जिले में है। यही नहीं उदयपुर रेंज के छह जिलों का आंकड़ा 1735 है, जो प्रदेश की अन्य पुलिस रेंज से ज्यादा है।

सामान्यत: अभ्यस्त अपराधियों के बारे में स्थानीय थाने की ओर से एक हिस्ट्रीशीट खोली जाती है, जिसमें अपराधी से संबंधित जानकारी उसके आपराधिक रिकॉर्ड तथा आपराधिक सूचनाओं आदि दर्ज होता है। आदतन अपराधियों की मौत पर हिस्ट्रीशीट बंद कर दी जाती है, जबकि नए अपराधियों के बार-बार अपराध करने पर नई हिस्ट्रीशीट खोली जाती है। उदयपुर में बीते छह माह में 6 हिस्ट्रीशीट बंद हुई, जबकि 12 नई खुली है।

उदयपुर में संख्या अधिक होने के कारण

– गुजरात से सटा जिला होने से शराब तस्करी के अपराध बार-बार होते हैं।
– चित्तौडग़ढ़ व मालवा से अफीम तस्करी का रास्ता उदयपुर से गुजरता है।

– प्रदेश के सर्वाधिक 46 थाने उदयपुर जिले में होना भी एक कारण है।

– जमीन व संपत्ति संबंधी अन्य अपराध की संख्या भी उदयपुर में अधिक है।

किस रेंज में कितने हिस्ट्रीशीटर

पुलिस रेंज – संख्या

अजमेर – 1366

भरतपुर – 876
बीकानेर – 1057

जीआरपी – 02

जयपुर कमिश्नरेट – 811

जयपुर रेंज – 1239
जोधपुर कमिश्नरेट – 385

जोधपुर रेंज – 1390

कोटा रेंज – 1484

उदयपुर रेंज – 1735

जिलेवार स्थिति

अजमेर रेंज : अजमेर 486, भीलवाड़ा 296, नागौर 384, टोंक 200

भरतपुर रेंज : भरतपुर 328, धोलपुर 144, करौली 246, सवाईमाधोपुर 158
बीकानेर रेंज : बीकानेर 407, चुरू 168, हनुमानगढ़ 138, श्रीगंगानगर 344

जीआरपी रेंज : जीआरपी अजमेर 01, जीआरपी जोधपुर 01

जयपुर कमिश्नरेट : जयपुर पूर्व 128, पश्चिम 237, उत्तर 295, दक्षिण 151

जयपुर रेंज : अलवर 218, भिवाड़ी 152, दौसा 131, जयपुर ग्रामीण 141, झुंझुनू 220, सीकर 377
जोधपुर कमिश्नरेट : जोधपुर पूर्व 184, जोधपुर पश्चिम 201

जोधपुर रेंज : बाड़मेर 435, जैसलमेर 69, जालौर 191, जोधपुर ग्रामीण 163, पाली 359, सिरोही 173

कोटा रेंज : बारां 273, बूंदी 292, झालावाड़ 321, कोटा शहर 385, कोटा ग्रामीण 213

उदयपुर रेंज : उदयपुर 651, राजसमंद 166, प्रतापगढ़ 198, डूंगरपुर 129, बांसवाड़ा 164, चित्तौडग़ढ़ 427











Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj