न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर तैयार, अलग-अलग थीम पर आयोजित होगी पार्टी, सुरक्षा का खास ख्याल
उदयपुर:- दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास तैयारियों के साथ स्वागत करने को तैयार है. शहर के विभिन्न होटल, रिसॉर्ट और क्लबों में थीम बेस्ड पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कॉकटेल, मॉकटेल के साथ कई मनोरंजक गतिविधियां शामिल हैं. शहर के होटल और रिसॉर्ट्स हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग थीम वाली पार्टियां आयोजित कर रहे हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए कई निजी क्लब भी विशेष ऑफर्स लेकर आए हैं. यहां कपल एंट्री के साथ फ्री गर्ल्स एंट्री स्कीम भी दी जा रही है. हाई क्लास से लेकर मिडिल क्लास तक, हर बजट के हिसाब से यहां पार्टी का आयोजन किया गया है, ताकि हर कोई अपने अंदाज में नए साल का स्वागत कर सके.
मनोरंजन का अनोखा अनुभवपार्टियों में लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट्स, डांस परफॉर्मेंस और स्वादिष्ट खाने का आयोजन किया जा रहा है. कुछ रिसॉर्ट्स ने स्पेशल थीम जैसे ट्रेडिशनल राजस्थानी स्टाइल, वेस्टर्न फेस्टिव, और बॉलमास्केड थीम को भी अपनाया है, जो पर्यटकों को खास आकर्षित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सर्दियां जाएंगे भूल, दिन-रात रहेंगे कूल…डाइट में शामिल कर लीजिए ये हरी सब्जी, पोषक तत्वों का पावरहाउस!
महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहरसुरक्षा के मामले में उदयपुर महिलाओं और परिवारों के लिए सबसे सुरक्षित शहरों में गिना जाता है. ट्रैवलिंग से लेकर पार्टी के दौरान भी शहर की पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत हैं. महिला पर्यटकों के लिए यहां का माहौल बेहद सुरक्षित और आरामदायक माना गया है. अगर आप अपने न्यू ईयर को यादगार बनाना चाहते हैं, तो उदयपुर शहर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. झीलों की नगरी में नए साल का जश्न मनाने का अनुभव न केवल खास होगा, बल्कि इसकी यादें लंबे समय तक आपके साथ रहेंगी.
Tags: Happy new year, Local18, New Year Celebration, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:13 IST