Udaipur Royal Family Dispute : उदयपुर के जगदीश चौक के 500 मीटर आसपास धारा 163 लागू- udaipur-royal-family-dispute-vishvaraj-singh-arvind-singh-city-palace-police-maharana-pratap-family

अधिक पढ़ें
Udaipur Royal Family Dispute : विश्वराज सिंह की मेवाड़ के 77वें दीवान के रूप में ताजपोशी के बाद महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग के बीच जगदीश चौक के 500 मीटर के आसपास क्षेत्र में आगामी आदेशों तक धारा 163 लगा दी गई है. विश्वराज सिंह बुधवार सुबह दस बजे एकलिंग जी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. उदयपुर के एसपी और कलेक्टर ने देर शाम मंदिर में सुरक्षा का जायजा लिया.
सोमवार शाम उस समय टकराव शुरू हुआ जब विश्वराज सिंह चित्तौड़गढ़ के किले में ताजपोशी की परम्परा के बाद उदयपुर सिटी पैलेस में स्थित धुनी माता के मंदिर में दर्शन के लिए अपने करीब तीन हजार समर्थकों के साथ आ पहुंचे. राजतिलक उनके पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ की 10 नवम्बर, 2024 को हुई मृत्यु के बाद किया गया था.
उदयपुर सिटी पैलेस और मेवाड़ ट्रस्ट का अधिपत्य रखने वाले अरविन्द सिंह मेवाड़ ने ताजपोशी करके आये अपने भतीजे और नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के पैलेस में घुसने पर रोक लगाते हुए मुख्य द्वार को ही बंद करवा दिया. विश्वराज सिंह मेवाड़ अपने समर्थकों के साथ धुनी माता के मंदिर जाने के लिए अड़े रहे. मेवाड़ संभाग में आने वाले ठिकानेदार इस मुद्दे पर दो गुटों में बटे नजर आए. रातभर नारेबाजी हुई और सिटी पैलेस के मुख्य द्वार के पास ही धरना प्रदर्शन करने लगे. रात को अचानक दोनों पक्षों की ओर से पथराव की घटना भी हुई जिसके बाद कौर्ट को विवादस्पद मार्ग को कुर्क करते हुए वहां रिसीवर नियुक्त करना पड़ गया.