Udaipur Royal Wedding | Haathi Babu Jaipur | Jagmandir Island Palace Wedding | Rama Raju Mantenna Daughter Wedding

Last Updated:November 21, 2025, 15:15 IST
Udaipur Royal Wedding: उदयपुर के जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 21 से 24 नवंबर तक होने वाली अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी की रॉयल वेडिंग में जयपुर से बुलाए गए ‘हाथी बाबू’ को सबसे खास आकर्षण बनाया जा रहा है. प्राकृतिक रंगों, पारंपरिक गहनों और शाही साज-सज्जा के साथ यह रॉयल एंट्री का मुख्य हिस्सा होगा. शादी में बॉलीवुड और विदेशी मेहमानों के पहुंचने की भी चर्चा है.
udaipur royal wedding
उदयपुर: झीलों की नगरी, एक बार फिर वैश्विक स्तर की शाही शादी का गवाह बनने जा रही है. अमेरिकी अरबपति व्यवसायी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू का भव्य विवाह समारोह 21 से 24 नवंबर तक जगमंदिर आइलैंड पैलेस सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर आयोजित होगा. यह डेस्टिनेशन वेडिंग भारतीय परंपराओं और अंतरराष्ट्रीय ग्लैमर का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगी.
शादी की रौनक बढ़ाने के लिए जयपुर के प्रसिद्ध हाथी गांव से विशेष रूप से ‘हाथी बाबू’ को बुलाया गया है. हाथी के मालिक बल्लू खान ने बताया कि यह हाथी विशेष डिमांड पर उदयपुर पहुंचा है. हाथी बाबू को प्राकृतिक रंगों से बनी रंगोली और पारंपरिक शाही गहनों से सजाया जाएगा, जो बारात या स्वागत समारोह में मुख्य आकर्षण बनेगा. राजस्थानी शाही अंदाज में सजा यह हाथी मेहमानों को राजसी अनुभव देगा.
दूल्हा-दुल्हन कौन हैं?नेत्रा मंटेना अमेरिकी फार्मा कंपनी इंजेनियस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन रामा राजू मंटेना की बेटी हैं. दूल्हा वामसी गडिराजू टेक इनोवेटर हैं, जो फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. दोनों का विवाह भारतीय रीति-रिवाजों से होगा, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रमुख रहेगी.
भव्य आयोजन और तैयारियांविवाह के मुख्य कार्यक्रम जगमंदिर आइलैंड पैलेस में होंगे, जबकि अन्य फंक्शन सिटी पैलेस, लीला पैलेस और पिछोला झील के किनारे आयोजित किए जाएंगे. सजावट अंतरराष्ट्रीय स्तर की है – यूरोपीय साउंड सिस्टम, ग्रैमी विजेता डीजे और शाही आतिथ्य की व्यवस्था की गई है. उदयपुर की झीलें और महल इस शादी की पृष्ठभूमि को और भव्य बना रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, क्योंकि वैश्विक मेहमान आ रहे हैं.
स्टार-सजी मेहमान सूचीइस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के दिग्गज शामिल होने की उम्मीद है. ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन सहित कई सितारे पहुंच सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर परिवार सहित शिरकत करेंगे
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 21, 2025, 15:10 IST
homerajasthan
जगमंदिर में रॉयल वेडिंग का रंग चढ़ा! पारंपरिक गहनों से सजा ‘हाथी बाबू’



