Rajasthan

Udaipur royal wedding | VVIP movement Udaipur | Trump Jr Udaipur | central ministers Udaipur | charter planes Udaipur | global royal wedding

Last Updated:November 19, 2025, 12:42 IST

Udaipur Royal Wedding: उदयपुर फिर से शाही शादियों का ग्लोबल हब बन गया है. दो दिनों में वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ने की संभावना है, जिसमें ट्रंप जूनियर और कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे. चार्टर प्लेन के जरिए हाई-प्रोफाइल मेहमानों की आगमन से शहर की सुरक्षा और तैयारी चरम पर होगी.

उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर दुनिया की निगाहों में है.शाही शादियों का सीजन शुरू होते ही शहर में वीवीआईपी मूवमेंट तेज हो गया है.21 और 22 नवंबर को होने वाली एक भव्य एनआरआई वेडिंग में शामिल होने के लिए दुनिया भर से मेहमान, बिजनेस टाइकून और सेलिब्रिटी उदयपुर पहुंच रहे हैं.इस शाही शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे बेटे और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल होंगे.

ट्रंप जूनियर की यात्रा को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीम पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी है. ट्रंप जूनियर पिछोला झील के बीच स्थित फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में ठहरेंगे और जग मंदिर पैलेस में होने वाले विवाह समारोह में शामिल होंगे.बाकी रस्में सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित की जाएंगी. इन दो दिनों में उदयपुर एयरपोर्ट पर कई चार्टर विमानों के आने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और प्रत्येक यात्री की मॉनिटरिंग की जा रही है.

सुरक्षा-व्यवस्था दिनभर हाई अलर्ट पर रहेगीइसी दौरान 22 नवंबर को पाली जिले के रणकपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पौत्री की शादी भी आयोजित हो रही है.इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है. वीवीआईपी आवाजाही के चलते उदयपुर एयरपोर्ट व शहर की सुरक्षा-व्यवस्था दिनभर हाई अलर्ट पर रहेगी.

हाई-प्रोफाइल शादियों से उदयपुर लगातार सुर्खियों में रहाउदयपुर की पहचान बतौर डेस्टिनेशन वेडिंग सिटी 2004 में बनी, जब अभिनेत्री रवीना टंडन ने यहां जग मंदिर में विवाह रचाया. इसके बाद 2018 में ईशा अंबानी की भव्य प्री-वेडिंग ने इस पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत किया. पिछले वर्षों में आमिर खान की बेटी आयरा खान, सनी देओल परिवार, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या–नताशा, राघव–परिणीति, नवदीप सैनी सहित कई हाई-प्रोफाइल शादियों से उदयपुर लगातार सुर्खियों में रहा.

इस बार शहर में शादियों का सीजन बेहद मजबूत माना जा रहा है. नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच लगभग 575 शाही शादियां तय हैं, जिनका औसत बजट 1 से 10 करोड़ रुपए के बीच है. पिछले सीजन के 500 वेडिंग इवेंट्स की तुलना में यह संख्या 15% अधिक है. अनुमान है कि इस बार लगभग 1150 करोड़ रुपए का कारोबार होगा.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

November 19, 2025, 12:32 IST

homerajasthan

उदयपुर में बढ़ेगा VVIP मूवमेंट, चार्टर प्लेन से आएंगे हाई-प्रोफाइल मेहमान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj