रॉयल वेडिंग्स से दमक रहा उदयपुर, फरवरी तक 1150 करोड़ का कारोबार और 50 हजार लोगों को रोजगार

Last Updated:November 12, 2025, 16:08 IST
Udaipur News Hindi : देवउठनी एकादशी के साथ ही उदयपुर में फिर लौट आया है शाही शादियों का मौसम. नवंबर से फरवरी तक लेकसिटी में होंगी करीब 575 रॉयल वेडिंग्स, जिन पर खर्च होगा 1150 करोड़ रुपए से ज्यादा. लग्जरी होटल्स से लेकर हैंडीक्राफ्ट बाजार तक रौनक लौट आई है, और शहर फिर से बन गया है शादी का ग्लोबल डेस्टिनेशन.
देवउठनी एकादशी के साथ ही झीलों की नगरी में एक बार फिर शाही शादियों का सीजन लौट आया है. 7 और 8 नवंबर को सिटी पैलेस और ओबेरॉय उदयविलास में हुई दो शानदार शादियों ने रॉयल वेडिंग सीजन की धमाकेदार शुरुआत कर दी. अब नवंबर 2025 से लेकर फरवरी 2026 तक लेकसिटी में करीब 575 शादियां तय हैं, जो शहर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन दोनों के लिए बड़ा बूस्टर साबित होंगी.

इन शादियों में ज्यादातर समारोह 5 से 7 सितारा होटल्स और लग्जरी वाटिकाओं में होंगे. हर शादी का औसत बजट 1 से 10 करोड़ रुपए तक रहेगा. पिछले साल की तुलना में यह करीब 15% की बढ़ोतरी है. अनुमान है कि इस सीजन में करीब 1150 करोड़ रुपए का कारोबार होगा. होटल इंडस्ट्री, टेंट, डेकोरेशन, मेकअप, कैटरिंग, साउंड और लाइटिंग जैसे सभी सेक्टर्स में फिर से रौनक लौट आएगी.

रॉयल शादियों से सीधे तौर पर 50 हजार से ज्यादा परिवारों को रोजगार मिल रहा है. इनमें बैंडवाले, फोटोग्राफर, मेहंदी आर्टिस्ट, फॉक आर्टिस्ट, टैक्सी ड्राइवर, फूलवाले और कपड़ा व्यापारी शामिल हैं. शहर के सराफा बाजार से लेकर हैंडीक्राफ्ट दुकानों तक खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है. वहीं, देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के कारण उदयपुर का पर्यटन भी तेज़ी से बढ़ रहा है.

लेकसिटी में ताज ग्रुप के चार होटल्स के साथ-साथ रैफल्स, लीला पैलेस, जगमंदिर पैलेस, मैरियट, हयात और फेयरमाउंट जैसे नामी होटल्स अब बड़े-बड़े कॉर्पोरेट और सेलिब्रिटी क्लाइंट्स की पहली पसंद बन चुके हैं. वहीं, छोटे बजट की शादियों के लिए भी कई सुंदर रिसॉर्ट्स और हेरिटेज होटल्स तैयार हैं.

उदयपुर की रॉयल वेडिंग पहचान की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, जब अभिनेत्री रवीना टंडन ने पिछोला झील के बीच स्थित जगमंदिर पैलेस में शादी की थी. इसके बाद 2018 में ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी ने शहर की वैश्विक पहचान को और मजबूत कर दिया.

कुछ वर्षों में भी लेकसिटी कई हाई-प्रोफाइल शादियों की गवाह बनी. इनमें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या-नताशा, राघव चड्डा-परिणीति, और सनी देओल की भांजी निकिता की शादियां खास चर्चा में रहीं. वहीं, अब खबर है कि साउथ सिनेमा की मशहूर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा भी फरवरी 2026 में उदयपुर में शादी करने की तैयारी में हैं

शहर के प्रमुख वेडिंग स्थलों—ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस, सिटी पैलेस और रैफल्स होटल—का जायजा ले चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार का वेडिंग सीजन न सिर्फ और भव्य होगा, बल्कि लेकसिटी की रॉयल पहचान को फिर से चार चांद लगा देगा.
First Published :
November 12, 2025, 16:08 IST
homerajasthan
उदयपुर में फिर बजेगी शहनाइयां, 575 रॉयल शादियों से सजेगा लेकसिटी!



