Udaipur Silk Exhibition: यहां डेढ़ लाख की कश्मीर शॉल बनी आकर्षण का केंद्र, कंबल से ज्यादा गर्म, खूबसूरती के सब हुए मुरीद
उदयपुर. उदयपुर में आयोजित सिल्क एग्जीबिशन में देशभर से लाई गईं सिल्क और कढ़ाई से बनी चीजें लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. इस एग्जीबिशन में कश्मीर की शॉलें खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इनमें एक विशेष शॉल है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है, जो चर्चा का विषय बन गई है.
इस शॉल पर पुराने समय के अखबार के दरबार की आकृतियां उकेरी गई हैं. इस अनोखी कढ़ाई को तैयार करने में 2-3 साल का समय लगता है. इसे विशेष रूप से पशमीना और रेशम के धागों से बुना गया है. दानिश ने बताया कि ऐसी शॉल केवल कश्मीर में ही तैयार की जाती है. यह कला पीढ़ियों से चली आ रही है, और एक शॉल बनाने में पूरे परिवार का योगदान होता है. यह शॉल न केवल अपनी आकर्षक डिजाइन के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी गर्माहट भी इसे खास बनाती है. कश्मीर के कठोर सर्द मौसम को ध्यान में रखते हुए इसे इस तरह तैयार किया जाता है कि यह ठंड से पूरी सुरक्षा प्रदान करती है.
एग्जीबिशन में मौजूद है और भी कई आइटम्सएग्जीबिशन में अन्य कई प्रकार की कश्मीरी शॉलें और वस्त्र भी प्रदर्शित किए गए हैं. दानिश ने बताया कि पशमीना शॉलों की मांग सबसे अधिक है. उनके पास कई रंग और डिजाइनों का कलेक्शन है, जो यहां के लोगों को खूब भा रहा है. इसके अलावा, सिल्क साड़ियां, स्टोल और अन्य वस्त्र भी ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और पर्यटक पहुंच रहे हैं. लोग न केवल इन शॉलों की सुंदरता को सराहा रहे हैं, बल्कि उनकी बारीक कारीगरी और कश्मीरी संस्कृति से जुड़ी कहानियों को भी जानने में रुचि ले रहे हैं.
Tags: Lifestyle, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 17:32 IST