उदयपुर के छात्र ने बनाया ‘एंटी सुसाइड फैन’, अलार्म सिस्टम रोकेगा आत्महत्या की घटनाएं, जानें इसके बारे में

Last Updated:March 21, 2025, 11:33 IST
अक्सर समाचारों के जरिए आत्महत्या की घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है. इन्हीं घटनाओं से प्रभावित होकर उदयपुर के एक छात्र ने एक ऐसे एंटी सुसाइड फैन को बनाया है, जो आत्महत्या के प्रयास को असफल कर सकता है, चलिए जा…और पढ़ेंX
एंटी सुसाइड फैन
हाइलाइट्स
उदयपुर के छात्र ने ‘एंटी सुसाइड फैन’ बनायापंखे में असामान्य भार पर अलार्म बजता हैनवाचार से आत्महत्या की घटनाएं कम हो सकती हैं
उदयपुर:- आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उदयपुर के छात्र ने एक अनूठा आविष्कार किया है. नौवीं कक्षा के छात्र जयनगर ने ‘एंटी सुसाइड फैन’ नामक एक विशेष पंखा विकसित किया है, जो आत्महत्या के प्रयास को नाकाम कर सकता है. इस पंखे में एक विशेष अलार्म सिस्टम लगाया गया है, जिससे यदि पंखे पर किसी भी प्रकार का असामान्य भार पड़ता है, तो वह स्वतः ही नीचे गिर जाएगा और साथ ही एक अलार्म बज उठेगा. इससे आसपास के लोग सतर्क हो जाएंगे और आत्महत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को टाला जा सकेगा.
13000 से अधिक छात्र हर साल करते हैं आत्महत्याआपको बता दें, रिपोर्ट्स के अनुसार, हर साल 13,000 से अधिक छात्र पढ़ाई के तनाव के चलते आत्महत्या कर लेते हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोग मानसिक दबाव और अवसाद के कारण अपनी जान गंवा देते हैं. आत्महत्या के मामलों में विशेष रूप से पंखे से लटकने की घटनाएं आम हैं. इस गंभीर समस्या को देखते हुए जयनगर ने इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर काम किया.
अखबारों में खबरें पढ़कर आया आइडियाजय जो उदयपुर के द विजन अकादमी में पढ़ते हैं, उन्होंने बताया कि लगातार समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में आत्महत्या की घटनाओं के बारे में पढ़ा. इन घटनाओं से प्रभावित होकर मैंने एक ऐसे प्रोजेक्ट को बनाने का निर्णय लिया, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके. जब स्कूल में विज्ञान प्रोजेक्ट बनाने का अवसर मिला, तो मैंने ‘एंटी सुसाइड फैन’ विकसित करने का संकल्प लिया.
कैसे काम करता है ‘एंटी सुसाइड फैन’यह पंखा अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. जैसे ही पंखे पर किसी असामान्य भार का दबाव पड़ता है, यह तुरंत अपनी पकड़ छोड़ देता है और व्यक्ति गिर जाता है, जिससे जान बचने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही एक अलार्म सिस्टम भी सक्रिय हो जाता है, जो घरवालों या आसपास के लोगों को सतर्क कर देता है.
नवाचार से बच सकती हैं कई जिंदगियांविशेषज्ञों का मानना है कि यदि इस प्रकार की तकनीक को व्यावसायिक रूप से विकसित किया जाए और इसे बड़े पैमाने पर घरों और छात्रावासों में लगाया जाए, तो आत्महत्या के मामलों में कमी आ सकती है. जय का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा बन सकता है और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 11:32 IST
homerajasthan
उदयपुर के छात्र ने बनाया ‘एंटी सुसाइड फैन’, रोकेगा आत्महत्या की घटनाएं