Udaipur Tibetan Market Winter Shopping

Last Updated:November 01, 2025, 11:33 IST
उदयपुर में चार दिन की बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. शहर का समोर बाग स्थित तिब्बती बाजार गर्म कपड़ों की खरीदारी से गुलजार हो गया है. यहां महिलाएं ऊनी शॉल, स्वेटर और ट्रेंडी जैकेट खरीद रही हैं. बाजार में सप्ताहांत में बिक्री में 40-50% की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. तिब्बती व्यापारियों के नए डिजाइन और बेहतर क्वालिटी के कपड़े पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
उदयपुर: उदयपुर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने आखिरकार शनिवार को विराम लिया, लेकिन इसके साथ ही अब ठंड ने दस्तक दे दी है. शहर के तापमान में आई अचानक गिरावट ने लोगों को स्वेटर, जैकेट और शॉल की याद दिला दी है. जैसे ही बारिश थमी, सर्द हवाओं ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. सुबह और शाम के समय अब बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे लोग सर्दियों की तैयारियों में जुट गए हैं.
शनिवार सुबह से ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई, लेकिन इस बार खरीदारों की भीड़ कपड़ों की दुकानों और खासकर समोर बाग में लगे तिब्बती बाजार की ओर देखी गई. हर साल की तरह इस बार भी यह बाजार सज चुका है, जहां तिब्बत और अन्य ठंडे इलाकों से आए उच्च गुणवत्ता के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं.
दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष वे नए डिजाइनों और बेहतर क्वालिटी के कपड़े लेकर आए हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए यहां विकल्प मौजूद हैं. महिलाओं की ऊनी शॉल और हैंडमेड स्वेटर की सबसे ज्यादा मांग है, जबकि युवाओं में ट्रेंडी जैकेट और हूडी की खरीदारी जोरों पर है. किफ़ायती और टिकाऊ कपड़े इस बाजार की खासियत हैं.
सर्दी की आहट और तैयारियां तेजमौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. यही वजह है कि लोग पहले से ही ठंड की तैयारी में जुट गए हैं. कई परिवारों ने हीटर, ब्लैंकेट और स्वेटर निकाल लिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश रुकते ही सुबह और रात के समय ठंड इतनी बढ़ गई कि बिना गर्म कपड़ों के रहना मुश्किल हो गया है, जिससे तिब्बती बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है.
पर्यटकों की भी बढ़ी मौजूदगीझीलों के शहर उदयपुर आने वाले पर्यटक भी अब इस तिब्बती बाजार की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यहां की रंगीन दुकानों, हैंडमेड वस्त्रों और सर्दियों के लिए खास परिधानों की वजह से बाजार में उत्सव जैसा माहौल है. दुकानदारों के मुताबिक, सप्ताहांत में (Weekend) बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे तिब्बती व्यापारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
उदयपुर में सर्दी की दस्तक, समोर बाग का तिब्बती बाजार बना फैशन का ठिकाना…



