Udaipur Top 5 Safest Colonies | Udaipur Safe Areas | Best Places to Live in Udaipur | Udaipur Security Zones | Peaceful Localities Udaipur | Udaipur Residential Areas | Rajasthan Safety Index

Last Updated:October 26, 2025, 16:09 IST
Udaipur Top 5 Safest Area: झीलों का शहर उदयपुर न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि सुरक्षित माहौल के लिए भी जाना जाता है. शहर के फतेहसागर रोड, हरन मगरी, सेक्टर 14, भूपालपुरा और अंबामाता जैसे क्षेत्र सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. इन इलाकों में शांति, आधुनिक सुविधाएं और मजबूत पुलिस व्यवस्था का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.
झीलों की नगरी उदयपुर न केवल अपनी खूबसूरती और पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है, बल्कि अब लोग यहां रहने के लिए सुरक्षित और शांत क्षेत्रों की तलाश में भी रहते हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा का स्तर भिन्न है, लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां आप निश्चिंत होकर रह सकते हैं. यहां चोरी-चकारी, झगड़े या सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाएं बेहद कम देखने को मिलती हैं.

सबसे पहले बात करें सुभाष नगर क्षेत्र की, तो यह इलाका शहर के सबसे शांत और विकसित इलाकों में गिना जाता है. यहां सड़कें चौड़ी हैं, पुलिस गश्त नियमित रूप से होती है और स्थानीय लोग भी काफी सजग रहते हैं. सुभाष नगर में रिहायशी माहौल बेहद सुरक्षित है. यहां परिवारों के साथ रहना सुविधाजनक माना जाता है क्योंकि आसपास स्कूल, अस्पताल और बाजार जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

मीरा नगर कॉलोनी की बात. यह क्षेत्र बीते कुछ वर्षों में तेजी से विकसित हुआ है और इसकी पहचान अब ‘सेफ रेसिडेंशियल जोन’ के रूप में बन चुकी है.कॉलोनी की आंतरिक सड़कों पर पर्याप्त लाइटिंग है और सीसीटीवी कैमरे भी कई जगहों पर लगे हुए हैं.यहां के निवासी एक-दूसरे को जानते हैं और सामाजिक जुड़ाव मजबूत है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत ध्यान दिया जाता है.

सेक्टर 11 गवरी चौक क्षेत्र पर. यह इलाका उदयपुर के सबसे संगठित क्षेत्रों में से एक है. यहां दिन और रात दोनों समय पुलिस की गश्त रहती है. आसपास कई शैक्षणिक संस्थान, पार्क और मंदिर हैं, जिससे यह क्षेत्र परिवारों और बुजुर्गों के लिए बेहद अनुकूल बन गया है. गवरी चौक में अपराध की घटनाएं बेहद कम दर्ज की जाती हैं, और यहां की साफ-सफाई भी इलाके की पहचान है.

रामपुर क्षेत्र भी सुरक्षा के मामले में तेजी से उभर रहा है.यह इलाका मुख्य शहर से थोड़ा हटकर है, लेकिन इसका वातावरण शांत और सुरक्षित है. यहां की कॉलोनियों में चौकीदार व्यवस्था और समाज समितियां सक्रिय हैं. लोग रात के समय भी बिना डर के टहल सकते हैं.

ओल्ड सिटी क्षेत्र की, तो यह इलाका ऐतिहासिक और घनी आबादी वाला जरूर है, लेकिन यहां सुरक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. पुलिस चौकियां और निगरानी कैमरों की बढ़ोतरी के कारण अब यहां भी अपराध की घटनाएं पहले की तुलना में काफी कम हो गई है.
First Published :
October 26, 2025, 16:09 IST
homerajasthan
झीलों के शहर में अब सुकून का नया पता, उदयपुर के ये इलाके हैं सबसे सेफ



