Udaipur Tourism 2025 | Lake City Udaipur | Udaipur Tourist Season | Pichola Lake | City Palace Udaipur | Rajasthan Travel | Udaipur Sightseeing

Last Updated:October 26, 2025, 16:28 IST
Lake City Udaipur: लेकसिटी उदयपुर में इस साल टूरिस्ट सीजन का शानदार आगाज हुआ. झीलों की नगरी ने देशी और विदेशी सैलानियों को अपनी सुंदरता और संस्कृति से मंत्रमुग्ध कर दिया. सिटी पैलेस, पिछोला झील और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ देखने को मिली, जिससे पर्यटन उद्योग में उत्साह का माहौल बन गया.
ख़बरें फटाफट
उदयपर: झीलों और महलों की नगरी लेकसिटी उदयपुर इस समय पर्यटकों से गुलजार है. देसी और विदेशी सैलानी हर जगह शहर की खूबसूरती का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। शहर के पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ देखने को मिल रही है, और होटल तथा रिसॉर्ट्स लगभग 90% तक फुल हैं.
व्यापारी भी इस समय खास उत्साह में नजर आ रहे हैं.शहर के कैफे, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और लोकल मार्केट में सैलानियों की भीड़ से कारोबार में तेजी देखी जा रही है.दुकानदार और होटल मालिक बताते हैं कि अच्छे सीजन की शुरुआत अगस्त महीने से ही देखने को मिली थी और अक्टूबर आते-आते शहर पर्यटन की रफ्तार पकड़ चुका है.
लोकल बाजारों में शॉपिंग का मज़ाउदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे सिटी पैलेस, लेक पिचोला, जग मंदिर, सज्जनगढ़ और साहेली बाग में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. पर्यटक झीलों में नौकायन का आनंद ले रहे हैं, महलों की ऐतिहासिक सुंदरता का दीदार कर रहे हैं और लोकल बाजारों में शॉपिंग का मज़ा ले रहे हैं.विदेशी सैलानियों के अलावा देसी पर्यटक भी शहर के हर कोने में नजर आ रहे हैं, जिससे उदयपुर की सड़कों और पर्यटन स्थलों पर उत्सव जैसा माहौल बन गया है.
उदयपुर की पर्यटन रफ्तार और भी तेजहोटल और रिसॉर्ट मालिकों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में होने वाले बड़े इवेंट्स और त्यौहारों के चलते बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. सिटी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पर्यटक पहले ही होटल्स बुक कर रहे हैं. इससे साफ है कि आने वाले महीनों में उदयपुर की पर्यटन रफ्तार और भी तेज होने वाली है.
ट्रैफिक और पर्यटक मार्गों पर निगरानी बढ़ा दीपर्यटन विभाग ने भी इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सफाई का विशेष इंतजाम किया है. सिटी में ट्रैफिक और पर्यटक मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि पर्यटकों को सहज और सुरक्षित अनुभव मिल सके. वहीं, स्थानीय प्रशासन और होटल एसोसिएशन भी पर्यटकों के स्वागत में पूरी तरह तैयार हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छे मौसम, त्यौहारों और बड़े इवेंट्स की वजह से लेकसिटी उदयपुर हमेशा टूरिस्टों के लिए आकर्षक बनी रहती है. इस साल भी शहर का पर्यटन सेक्टर पिछले सालों की तुलना में काफी एक्टिव और उत्साही नजर आ रहा है.यही कारण है कि लेकसिटी उदयपुर अब न केवल देसी सैलानियों के लिए बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी हॉटस्पॉट बन चुका है. हर साल जैसे ही टूरिस्ट सीजन की शुरुआत होती है, शहर की गलियां, होटल्स, और पर्यटन स्थल पूरी तरह जीवंत हो उठते हैं.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 16:28 IST
homerajasthan
झीलों की नगरी में लौटे पर्यटक! देसी-विदेशी भीड़ ने शहर को बनाया लाइव हॉटस्पॉट



