Udaipur Violence: चार्टर प्लेन से आए डॉक्टर, छात्र को बचाने में जुटी टीम, कौन हैं ये तीन विशेषज्ञ?

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर घटना में घायल हुए छात्र के इलाज के लिए जयपुर के टॉप डॉक्टर्स की टीम पहुंची है. सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के तीन टॉप डॉक्टर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल भेजे गए हैं, जो अब बच्चे का इलाज करेंगे. जयपुर से चिकित्सकों की टीम को विशेष चार्टर से उदयपुर भेजा है. सरकार घायल छात्र के बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. डॉक्टर अनुला सिसोदिया (CTVS), डॉक्टर दीपक जैन (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉक्टर राकेश (नेफ्रोलोजी ) अब घायल छात्र का उपचार करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालात नाजुक बनी हुई है. इस घटना को लेकर राज्य की भजनलाल सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. छात्र के बेहतर इलाज के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है. अभी बच्चे का इलाज चल रहा है. सरकार की ओर से पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है.
सिंगर मीका सिंह पहुंचे मथुरा, सीधे गए प्रेमानंद महाराज के दरबार, पूछा सवाल, संत ने दिया गजब जवाब
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम उदयपुर में दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों में चाकू चल गए. स्टूडेंट्स के झगड़े के कारण पूरे शहर में तनाव का माहौल हो गया और हिंसा भड़क गई. गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की, आगजनी की. दोपहर से लेकर के शाम तक के 6 घंटे दहशत में बीते. गनीमत रही कि पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया, अगर जरा-सी देर होती तो फिर हालात पर काबू पाना मुश्किल हो जाता.
Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे 3 शख्स, भागकर पहुंची CBI, फिर जो हुआ, सन्न रह गई पुलिस
कैसे घटी पूरी घटना?मामला तब शुरू हुआ, जब भटियाणी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में दसवीं क्लास के दो छात्रों के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया. अफवाह फैल गई कि छात्र का मर्डर हो गया. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जाने लगे. लोग ये तक कहने लगे कि कन्हैयालाल जैसा कांड हो गया. कुछ लोग झूठे दावे करते नजर आए. इनमें कई दलों के नेता भी शामिल थे. पुलिस की उस पर नजर तब तक नहीं गई, जब तक बवाल नहीं हो गया.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:41 IST