Udaipur Violence Update: उदयपुर में मृतक छात्र की सुबह सौंपी जाएगी बॉडी और सुबह ही होगा अंतिम संस्कार, शांति की अपील जारी

उदयपुर. उदयपुर में पिछले हफ्ते सरकारी स्कूल में हुई चाकूबाजी में घायल नाबालिग छात्र देवराज की सोमवार को मौत हो गई, लेकिन उसका शव मंगलवार सुबह परिजनों को सौंपा जाएगा और सुबह ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. इस घटना के बाद से शहर में तनाव देखा जा रहा है. जिला कलेक्टर और एसपी कानून व्यवस्था को नियंत्रित कर रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इस घटना को लेकर सभी पक्षों ने शांति की अपील जारी की है. देवराज के लिए रविवार से लगातार उदयपुर में मंदिरों में प्रार्थना चल रही थी.
राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. उदयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने पूरे उदयपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक तरह से भीड़ न जमा करें.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 24:09 IST