Udaipur Violence: कन्हैयालाल की हत्या के बाद फिर क्यों बिगड़ा उदयपुर का माहौल, क्या कर रही थी पुलिस?
उदयपुर में फिर हिंसा…वही उदयपुर जहां जून 2022 में दो युवकों ने कन्हैयालाल साहू नाम के एक टेलर की फरसे से गला काट कर हत्या कर दी थी. इस तालिबानी हत्याकांड के बाद उदयपुर उबल पड़ा था. दुकानों-वाहनों में तोड़फोड़ की गई. जमकर बवाल मचाया गया. इसके बाद कई दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा. आज फिर इसी उदयपुर में कुछ उसी तरह की एक घटना करने की कोशिश हुई. गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की, आगजनी की, लेकिन पुलिस न तब कुछ कर पाई थी और न ही अब. सवाल ये है कि आखिर पुलिस ने उस घटना से सबक क्यों नहीं लिया?
मामला तब शुरू हुआ, जब भटियाणी चोहट्टा के सरकारी स्कूल में दसवीं क्लास के दो छात्रों के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दी. पलभर में यह बात आग की तरह फैली. सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे किए जाने लगे. लोग ये तक कहने लगे कि कन्हैयालाल जैसा कांड हो गया. कुछ लोग झूठे दावे करते नजर आए. इनमें कई दलों के नेता भी शामिल थे. पुलिस की उस पर नजर तब तक नहीं गई, जब तक बवाल नहीं गया.
Udaipur Violence : उदयपुर में अचानक बिगड़ा माहौल, शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़, धारा 144 लागू
अफवाह से हजारों लोग इकट्ठासोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह से हजारों लोग इकट्ठा हो गए. बाजार बंद करा दिए. कई वाहनों में तोड़फोड़ की. आग लगा दी गई. गुस्साए लोगों ने मॉल और कई दुकानों में पत्थरबाजी की. शहर में कई जगह आगजनी की घटनाएं हुईं. देखते ही देखते हिंसा शहर के कई इलाकों में फैल गई. फिर वैसे ही हालात नजर आने लगे. हालात संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. इसके बाद पूरे उदयपुर में कर्फ्यू लगाना पड़ा.
कई झूठे दावे किए जा रहेसोशल मीडिया पर अभी भी अफवाहों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई झूठे दावे किए जा रहे हैं. लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि घायल बच्चे की मां बार-बार बेहोश हो रही है. लेकिन इन दावों को कंट्रोल करने की कोई कोशिश नजर नहीं आती. पुलिस ने मौके पर जरूर शांति की बात कही है, लेकिन हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं. पूरे शहर में फोर्स की तैनाती है.
Tags: Kanhaiyalal murder case, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 21:41 IST