Udaipur Weather | Lake City Udaipur Fog | Udaipur Tourism | Udaipur in Winter | Aravalli Hills Udaipur | Lakes of Udaipur | Foggy Morning Udaipur | Udaipur Travel Experience

Last Updated:January 06, 2026, 12:49 IST
Lake City Udaipur Fog: सर्दियों में लेकसिटी उदयपुर कोहरे की चादर में लिपटकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. झीलों और अरावली पर्वतों के बीच फैला हल्का कोहरा यहां के नजारों को मनाली और मैसूर जैसा सुकूनभरा अनुभव दे रहा है. ठंडे मौसम और शांत वातावरण के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सुंदरता और शांति से भरपूर यह मौसम यात्रियों के लिए यादगार बन रहा है.
उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर इन दिनों घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है.सुबह होते ही शहर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो किसी हिल स्टेशन का दृश्य सामने हो.झीलों के ऊपर पसरा सफेद कोहरा, सड़कों और पहाड़ियों को ढकता धुंधलका और ठंडी हवाएं—सब मिलकर उदयपुर को मनाली और मैसूर जैसा अहसास दे रहे हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इन नजारों को देखकर खासे उत्साहित हैं.
सुबह करीब 8 बजे तक शहर में कोहरे का आलम बना रह रहा है.फतेहसागर झील, पिछोला झील और स्वरूप सागर के ऊपर कोहरे की मोटी परत नजर आई.झीलों के बीच से उठती हल्की-हल्की धुंध ने पूरे माहौल को बेहद खूबसूरत बना दिया. कई जगहों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को भी सतर्क होकर चलना पड़ा.
पहाड़ियां कहीं गायब हो गई होंकोहरे का असर शहर के आसपास की अरावली पहाड़ियों पर भी साफ दिखाई दिया. सामान्य दिनों में दूर से नजर आने वाली पहाड़ियां पूरी तरह से कोहरे में छिपी रहीं. ऐसा लग रहा था मानो पहाड़ियां कहीं गायब हो गई हों. पहाड़ियों पर बसे गांव और हरियाली भी धुंध के कारण नजर नहीं आई, जिससे नजारा और भी रहस्यमय बन गया.
खूबसूरत पलों को कैद करते दिखेपर्यटकों के लिए यह मौसम किसी तोहफे से कम नहीं है. देश-विदेश से आए सैलानी सुबह-सुबह झीलों के किनारे टहलते नजर आए और मोबाइल व कैमरों में इन खूबसूरत पलों को कैद करते दिखे. कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने उदयपुर को पहले भी देखा है, लेकिन कोहरे में लिपटा यह रूप बिल्कुल अलग और यादगार है. कुछ पर्यटकों ने इसे मनाली और मैसूर की याद दिलाने वाला अनुभव बताया.
स्थानीय लोग भी इस बदले हुए मौसम का आनंद ले रहे हैं. सुबह की सैर पर निकलने वालों के लिए ठंडी हवा और कोहरा खास अनुभव बन गया. हालांकि, कोहरे के कारण ठंड में भी इजाफा महसूस किया जा रहा है और लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरामौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है.ऐसे में उदयपुर आने वाले पर्यटकों को एक बार फिर प्रकृति के इस अनोखे रूप को देखने का मौका मिल सकता है. झीलों की नगरी का यह कोहरे वाला अंदाज इन दिनों सभी का दिल जीत रहा है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 12:49 IST
homerajasthan
झीलों के बीच मनाली–मैसूर जैसा सुकून, पर्यटकों के लिए बन गया टूरिस्ट पॉइंट



