Udaipur Weather Update: उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा-बादलों से गर्मी से राहत, अगले 5 दिन बारिश की संभावना

Last Updated:May 05, 2025, 23:55 IST
Udaipur Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है .को जहां पारा 37.1 डिग्री था, वहीं रविवार को यह घटकर 33.5 डिग्री पर आ गया। हालांकि, न्यून…और पढ़ेंX
उदयपुर
हाइलाइट्स
उदयपुर में तापमान में 3.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गईअगले 5 दिनों में बारिश और तेज हवाओं की संभावनापिछोला झील का जलस्तर 7.1 फीट से बढ़कर 7.5 फीट हुआ
उदयपुर. प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उदयपुर शहर में भी शनिवार रात से नजर आने लगा.देर रात चली तेज हवाओं ने कई इलाकों में बिजली आपूर्ति को प्रभावित किया.वहीं रविवार को दिनभर बादल छाए रहे, जिससे ताप में बड़ी गिरावट देखने को मिली और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली.मौसम विभाग के अनुसार एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है .को जहां पारा 37.1 डिग्री था, वहीं रविवार को यह घटकर 33.5 डिग्री पर आ गया.हालांकि, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से बढ़कर 22.5 डिग्री हो गया.
तेज मेघगर्जना, अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश की संभावनामौसम विभाग ने जानकारी दी कि वर्तमान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर परिसंचरण तंत्र के रूप में बना हुआ है. इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. आने वाले चार से पांच दिनों तक बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जना, अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इस अवधि में हीटवेव की कोई आशंका नहीं है, जिससे राहत की उम्मीद जताई जा रही है.
पिछोला झील का जलस्तर बढ़ा, ओल्ड सिटी की प्यास बुझेगीगर्मी के इस दौर में शहर की पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास जारी हैं.पिछोला झील में आकोदड़ा बांध से पानी लाया जा रहा है, जिससे झील का जलस्तर 7.1 फीट से बढ़कर 7.5 फीट पहुंच गया है. झील की कुल भराव क्षमता 11 फीट है। पिछोला झील से ओल्ड सिटी क्षेत्र के करीब सवा लाख लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती है.इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) प्रतिदिन करीब 30 एमएलडी पानी का उठाव करता है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
उदयपुर में हवाओं व बादलों ने दी गर्मी से राहत, तापमान में 3.6 डिग्री की गिरावट