उदयपुर को नए वंदे भारत की सौगात, ताज का दीदार होगा और भी आसान, बस इतने घंटे में पहुंच जाएंगे आगरा

भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. इस कारण जिस रूट में ज्यादा यात्री होते हैं, उसके हिसाब से नई ट्रेनों की शुरुआत की जाती है. अब रेलवे उदयपुर को देश के अन्य पर्यटन स्थलों से जोड़ने में जुट गया है. इस योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. प्रदेश में अब उदयपुर से आगरा कैंट के लिए नई वंदे भारत की शुरुआत की जाएगी. ये सुपरफास्ट ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी.
जानकारी के मुताबिक़, नई वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन हफ्ते में तीन दिन यानी सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दौड़ेगी. ये ट्रेन राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी पर हॉल्ट करेगी. इसके अलावा ये ट्रेन अब यात्रियों को मात्र आठ घंटे पैंतालीस मिनट में उदयपुर से आगरा पहुंचा देगी. यानी अब उदयपुर वासियों के लिए ताजमहल का दीदार और आसान हो जाएगा.
ऐसी होगी समय सारिणीउत्तरपश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 20981 हफ्ते में तीन दिन उदयपुर से आगरा के लिए चलेगी. सोमवार के अलावा ये ट्रेन गुरुवार और शनिवार को दौड़ेगी. इस त्रि-साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत दो सितंबर से होगी. ये सुबह 5:45 में उदयपुर से रवाना होगी और दोपहर 2:30 में आगरा कैंट पहुंच जाएगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट से उदयपुर के लिए चलेगी. ये दोपहर तीन बजे आगरा कैंट से खुलेगी और रात को 11:45 में उदयपुर सिटी आ जाएगी.
जयपुर से आया नया अपडेटउदयपुर से आगरा के लिए नए रूट की शुरुआत के कारण अब जयपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही चलेगी. पहले ये हफ्ते में छह दिन जयपुर आती थी. लेकिन अब सिर्फ बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही इसका संचालन होगा. यह ट्रेन अब गुरुवार और शनिवार को मध्य स्थाई रूप से रद्द रहेगी. उदयपुर से आगरा कैंट के लिए चलने वाली इस नई ट्रेन की वजह से टूरिस्ट्स को काफी आराम होने वाला है. अब वो कम समय में उदयपुर से ताजमहल के दीदार को जा सकेंगे.
Tags: Agra latest news, Taj mahal, Udaipur news, Vande bharat, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 10:42 IST