उदयपुर बनेगा रॉयल वेडिंग का गवाह, बहन नूपुर की शादी में शामिल होने पहुंचीं कृति सेनन, वायरल हुए वीडियो

Last Updated:January 07, 2026, 22:43 IST
Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Wedding : नूपुर सेनन ने 3 जनवरी को अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी.उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. सगाई की तस्वीरों के साथ नूपुर ने लिखा था, “शायदों से भरी इस दुनिया में, मैंने अब तक का सबसे आसान ‘हां’ ढूंढ़ लिया.” सगाई की घोषणा के बाद कृति सेनन ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचीं. उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी नजर आए. कृति की बहन एक्ट्रेस नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन की शादी 11 जनवरी को उदयपुर के होटल फेयरमोंट पैलेस में होगी. शादी को लेकर परिवार और करीबी रिश्तेदार पहले ही उदयपुर पहुंचने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन सहित परिवार के सदस्य चार्टर फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान कृति सेनन को देखने के लिए फैंस की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई. फैंस फोटो और वीडियो लेने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. एयरपोर्ट से सभी लोग सीधे होटल फेयरमोंट पैलेस के लिए रवाना हो गए.
9 जनवरी से शुरू होंगे शादी के फंक्शनशादी के कार्यक्रम 9 जनवरी से शुरू होंगे, जिनमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे पारंपरिक फंक्शन शामिल रहेंगे. 11 जनवरी को नूपुर सेनन और स्टेबिन सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधेंगे. बताया जा रहा है कि शादी पूरी तरह रॉयल अंदाज में होगी, लेकिन इसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है.
3 जनवरी को हुई थी सगाई की घोषणानूपुर सेनन ने 3 जनवरी को अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. तस्वीरों के साथ नूपुर ने लिखा था कि शायदों से भरी इस दुनिया में उन्होंने अब तक का सबसे आसान हां ढूंढ़ लिया है. सगाई की घोषणा के बाद कृति सेनन ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया था.
कृति का पोस्ट हुआ था वायरलकृति सेनन ने नूपुर और स्टेबिन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि वह बहुत ज्यादा रोने वाली हैं. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और फैंस ने दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दी थीं.
13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शनबताया जा रहा है कि शादी के बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. यह रिसेप्शन 13 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. फिलहाल उदयपुर में शाही शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और होटल फेयरमोंट पैलेस में खास सजावट की जा रही है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 22:43 IST
homerajasthan
बहन नूपुर की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचीं कृति सेनन, वायरल हुए वीडियो



