Udaipur Woman Killed in Panther Attack Fear and Outrage Among Villagers

उदयपुर:- उदयपुर शहर में पिछले 1 महीने से आदमखोर पैंथर का आतंक बना हुआ था. अब सूचना मिली है कि वन विभाग के शूटर्स ने एक पैंथर को गोली मार दी है. यह गोली उस क्षेत्र में मारी गई, जहां पैंथर ने महिलाओं पर अटैक किया था. डीएफओ अजय चित्तौड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वही आदमखोर पैंथर है, जिसने इतने लोगों पर हमला किया. लेकिन इसके स्वभाव से यह अंदाजा लगाया गया था कि यह वह आदमखोर पैंथर हो सकता है.
30 दिनों में ले चुका है 10 लोगों की जान उदयपुर शहर में खौफ का दूसरा नाम पैंथर बन चुका है. अब तक 30 दिनों में लगभग 10 लोगों की जान ले चुका है. ग्रामीण इलाकों में इस आदमखोर लेपर्ड का डर इतना बन चुका है कि अब शाम और सुबह के समय लोग अकेले घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. खेतों में काम करने के लिए भी लोग झुंड बनाकर काम कर रहे हैं. साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे भी स्कूल जाने से घबराने लगे हैं. अचानक लेपर्ड के हमले से हम लोगों में डर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:- Jaipur Gold Silver Price: दिवाली से पहले सोने की बढ़ी कीमत, चांदी हुआ 100 रुपए सस्ता, जानिए जयपुर में क्या है आज का भाव
खेत में कार्य कर रही महिलाओं पर किया था पैंथर ने अटैक आपको बता दें कि बुधवार को अपने खेत में कार्य कर रही दो महिलाओं पर पैंथर ने हमला कर दिया था. हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद इन्हें उदयपुर MB अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से लेपर्ड ने एक महिला मांगीबाई के गले पर अटैक किया था, जिससे उनके गले पर गहरा घाव हो गया था. बुधवार शाम करीब 7:30 बजे महिला ने एमबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं, दूसरी महिला केसीबाई के हाथ में घाव है, उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि इससे एक दिन पहले रात को पालड़ी गांव में लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार कर उसे मार डाला था. तीन दिन पहले बड़े गांव में भी लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार किया था. शहर के आसपास लगातार लेपर्ड के लगातार बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग रात के समय अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:51 IST