मिशिनरी के साथ मिलकर 1000 बीघे पर कब्जा! उदयपुर के BJP सांसद का BAP एमपी पर आरोप
जयपुर: उदयपुर के सांसद मन्ना लाल रावत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) पर कथित तौर पर ईसाई मिशनरियों की मिलीभगत से, प्रतापगढ़ जिले में 1,000 बीघे जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. सांसद ने पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह कदम बीएपी के बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत द्वारा सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट करने के बाद आया है, जिसमें रावत पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को आदिवासी बीएपी समर्थकों पर बांस की लाठियों से हमला करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. इस स्थिति ने स्थानीय राजनीतिक गुटों के बीच तनाव बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्र में अशांति फैल गई है.
रावत ने BAP पर लगाए गंभीर आरोपरावत के पत्र में दावा किया गया है कि बीएपी द्वारा समर्थित बाहरी लोगों ने प्रतापगढ़ की धरियावाद तहसील में जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिससे स्थानीय सौहार्द बिगड़ रहा है. रावत ने टीओआई को बताया, “कई बीएपी नेता स्थानीय समुदायों को आतंकित कर रहे हैं, जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और ईसाई संगठनों के समर्थन से निवासियों को विस्थापित कर रहे हैं.” उन्होंने उस सवाल का जवाब नहीं दिया जहां बांस की छड़ी से आदिवासियों को धमकाने का उनका एक ऑडियो क्लिप शेयर किया गया है.
BAP के सांसद ने लगाए आरोपधारियावाद उदयपुर में एक विधानसभा क्षेत्र है, जहां जून के चुनावों में रावत की जीत ने सत्ता संघर्ष को तेज कर दिया है. बीएपी, जो मूल निवासियों के अधिकारों की वकालत करती है और एक अलग राज्य ‘भील प्रदेश’ के निर्माण के लिए अभियान चलाती है, उसको भाजपा के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीएपी आदिवासी आरक्षण कोटा 45% से बढ़ाकर 70% करने की भी मांग कर रही है, जिसे भाजपा ने ‘विभाजनकारी साजिश’ करार दिया है. बांसवाड़ा से बीएपी के सांसद रोत ने एक्स पर एक पोस्ट में रावत पर आदिवासी समुदायों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
बीएपी अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने रावत के दावों का विरोध करते हुए भाजपा पर आदिवासी क्षेत्रों में शांति को बाधित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. रोत ने अपनी पार्टी के रुख का बचाव करते हुए कहा, “बीएपी ने भाजपा को आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करने और उनकी संस्कृति को कमजोर करने से रोका है, यही कारण है कि वे निराधार आरोप लगा रहे हैं.” उन्होंने भगवा पार्टी पर उन समुदायों को निशाना बनाने का आरोप लगाया जो उनके राजनीतिक हितों के साथ संरेखित नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने स्थायी कब्जेदारों को केवल यह संदेश देने के लिए कहा है कि जो लोग उन्हें वोट नहीं देंगे उन्हें उनके क्रोध का सामना करना पड़ेगा.
Tags: Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 10:47 IST